समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा

समस्तीपुर में ट्रक और ऑटो की टक्कर में ग्यारह लोगों की मौत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुखी
पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश

पटना/समस्तीपुर (ब्यूरो रिपोर्ट)। रविवार को बिहार में फिर एक बार दर्दनाक हादसा हुआ. समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत में एक ऑटो रिक्शा और एक ट्रक के बीच सीधी टक्कर में चार महिलाओं सहित ग्यारह लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब एक ऑटोरिक्शा कार को ओवरटेक करने के बाद सामने से तेज गति से आती हुई ट्रक से टकरा गया. सभी मृतक ऑटोरिक्शा के बताये जाते है. ऑटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर ही चार महिलाओं की मौत हो गई.
इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस हादसे में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.




By Nikhil

Related Post