बिहार के साथ फिर नाइंसाफी!

By Amit Verma Sep 20, 2016

e537182b-35af-4d72-a783-e1af5d152b75

बिहार के साथ एक बार फिर बड़ी नाइंसाफी हुई है. मंगलवार को केंद्र सरकार ने स्‍मार्ट सिटी के लिए 27 नए शहरों के नाम की घोषणा की है. लेकिन इनमें बिहार का एक भी शहर शामिल नहीं है. जो नए शहर इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं, वे हैं वाराणसी, अजमेर, कानपुर, आगरा, उज्‍जैन, हुबली, सलेम, राउरकेला, वेल्‍लोर, नमची, शिवमोगा, जालंधर, कोहिमा, कोटा, मदुरै, मेंगलुरु, कल्‍याण, डोंबिवली, वडोदरा, औरंगाबाद, तुमकुर, वेल्‍लोर, शिवमोगा, तंजावुर, अमृतसर, ग्‍वालियर और नागपुर. इससे पहले भी सरकार ने कई स्‍मार्ट शहरों की सूची घोषित की थी. बता दें कि बिहार सरकार ने इस बार बिहार के 3 शहरों का नाम स्मार्ट सिटी में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन तीसरी  लिस्ट में बिहार से एक भी नाम शामिल नहीं किया गया. बिहार सरकार ने इसे केन्द्र का सौतेला व्यवहार करार दिया है.e4fe0a29-a154-48f0-a206-108cd3430a42




केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने स्मार्ट सिटीज की तीसरी लिस्ट का ऐलान किया है, जिसमें 27 नए शहरों को शामिल किया गया है. इस बार 12 राज्यों के 27 शहरों को स्मार्ट सिटीज की लिस्ट में जगह मिली है. इन 27 शहरों में सबसे ज्यादा 5 शहर हाराष्ट्र के हैं. इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक से 4-4, यूपी से 3, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश से 2-2, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, नागालैंड और सिक्किम से 1-1 शहर को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

इसके साथ ही अब तक कुल 60 शहरों की घोषणा हो चुकी है. इनपर कुल 1.44 लाख करोड़ रूपए का खर्च प्रस्तावित है.

Related Post