अगलगी की घटना मे लाखो की सम्पति समेत पशु भी जले

By om prakash pandey Mar 9, 2018

चार परिवारो की अशियाना जलकर राख मे तब्दील

बड़हरा (भोजपुर),9मार्च. कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पश्चिमी गुंडी पंचायत अंतर्गत गुंडी गांव में बुधवार के बीती रात आग लगने की घटना मे लाखो रुपये के संम्पति सहित चार परिवारो का आशियाना भी जलकर राख में तब्दील हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार के बीती रात्री मे गुंडी गांव निवासी गुलाम सरवर, पिता- मुहम्मद रियासत , लड्डन मियां पिता – कमरुद्दीन मियां, मो. अली पिता- मो. नाजीर मियां और मो.रफी पिता- कमरुदिन मियां रात्री  में अपने घर मे सोए हुए थे. अचानक अाग लगने की घटना हुई, जिससे पुरे गांव मे अफरा तफरी का महौल हो गया. अग्निपिड़ितो मे चारो परिवारो का घर करकेट का बना हुआ है। बुधवार के रात्री मे अचानक आग लगने की घटना से घर मे रखे सभी समान  जलकर तहस – नहस हो गया. इस अगलगी मे गुलाम सरवर के तीन बकरी के बच्चे और एक मुर्गा का  बच्चा जल गया. गम्भीर रुप से जलने के कारण मवेशियो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही गुलाम सरवर के ही तीन साइकिल, जूसर,  बर्तन, सोने का जेवर  जलकर राख हो गया. घर मे रखे खानेे और पहनने के सभी समान भी जलकर बर्बाद हो गये. घर मे अचानक अाग लगने की घटना से फल बेचने वाला ठेला गाड़ी और तकरीबन 45000 की नगद राशि भी जल गई. लड्डन मियां के घर मे रखे कपड़ा, साइकिल और खाने पीने की सभी के सामग्री के साथ- साथ कुछ नगद राशि भी जलकर राख हो गया. घर में जब आग लगने की घटना को देखा तो पिड़ित गुलाम सरवर ने जोर-जोर  से हल्ला मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणो के अथक प्रयास से अाग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के पश्चात घर मे रखे सभी समान जलकर नष्ट हो गया. अाग लगने की घटना के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. सरकारी सहायता मे अंचलाधिकारी बड़हरा और प्रमुख प्रतिनिधी अजय कुमार सिह ने पिड़ित परिवारो को 9800 रुपया चेक दिया और सभी अग्निपिड़ितो को एक-एक तिरपाल भी दिया गया.




बड़हरा से राकेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Related Post