साईंटिफिक एन्ड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट ने मनाया होली मिलन
आरा,1 मार्च. मठिया स्थित नेशनल साईंटिफिक एन्ड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट में बुधवार को होली मनाई गयी. होली मिलन के इस अवसर पर संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं और लड़कियों के साथ शहर के कई गनमान्य अतिथि, रंगकर्मी और कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और ड्राई फ्रूट बाँटे.
इसके बाद गायन का दौर शुरू हुआ जो श्रीराम, कृष्ण, राधा और भगवान शिव ने नाम पर बने होली गीतों से सराबोर हो गया. अपराह्न 3 बजे से प्रारम्भ हुआ यह कार्यक्रम लगभग शाम 7 बजे तक चला. राजा बसन्त, श्याम शर्मिला और अविनाश पांडेय ने अपनी खनकती आवाज की जादू में रंगों के मिश्रित ली को ऐसा पिरोया कि श्रोता भी कोरस गायक बन बैठे और संगीत के इस रंग में घण्टो गोता लगाए रहे. तबला पर सुरजकान्त पांडेय,झाल पर अविनाश और खँजरी पर लवली श्रीवास्तव ने संगत किया. इस मौके पर श्याम कुमार, सेंटर की ट्रेनर, स्टेट अवार्डी रोमा वर्मा और सरिता शर्मा सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं बच्चियो समेत कई गणमान्य लोग और महिलाएं शामिल थीं.
बिरजू महाराज कला आश्रम में हुआ होली मिलन
बिरजू महाराज कला आश्रम में भी होली के अवसर पर होली मिलन का कार्यक्रम मनाया गया. वंदिता ने एकताल व झपताल में होली गायन की बेहतरीन प्रस्तुति दी.वही युवा गायक रौशन ने पारम्परिक होली से सबको झूमाया. अमित उपाध्याय व पंडित राधेश्याम तिवारी ने तबले की थाप से रंग बिखेर सबको संगीत के रंग में घण्टो सराबोर किया. इस मौके पर बिरजू महाराज कला आश्रम के संचालक बख्शी विकास समेत कई छात्र व विशिष्ट लोग उपस्थित थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट