आरा नवादा थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
आरा,1 मार्च. आरा नवादा थाना में बुधवार को अपराह्न 3 बजे होली में हुडदंगियो पर नकेल कसने और शांतिपूर्ण होली को रंगमय बनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें प्रखण्ड अध्यक्ष आरा समेत कई जनप्रतिनिधियों एव शांति समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में कई बिन्दुओ पर चर्चा की गई, जिससे होली को शान्ति पूर्ण मनाया जा सके थानाध्यक्ष ने कहा कि होलिका दहन स्थल को चिन्हित कर पुलिस बलो की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
साथ ही डी जे पर पूर्णत: बैन , लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर करवाई , अति संवेदनशील जगहों पर पुलिस गस्ती ,शराब बेचने और पीने वालो की खैर नही , उपरोक्त सभी मुद्दे पर थानाअध्यक्ष सुबोध कुमार ने जनप्रतिनिधियों एव शांति समिति के पदाधिकारियों से सहयोग मांगा. इस अवसर पर पीस ऑफ इंडिया के नगर अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद अमरेन्द्र कुमार, शांति समिति के सदस्य लक्ष्मण चौरसिया, बसन्त सिंह, डॉ जितेंद शुक्ला , पुष्पा कुशवाहा,नीरज सिह, अवध शरण शर्मा , संतोष कुमार, गोपाल प्रशाद, राजेश कुमार , दिनेश मुना ,ओम प्रकाश मुना जी अब्दुल्ला वाहिद, मोहम्मद आफताब, संजय कुमार हिमांशू एव अन्य लोग उपस्थित थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट