TeamIndia ने टी20 सीरीज़ पर भी किया 2-1 से क़ब्ज़ा

By om prakash pandey Feb 26, 2018

#CapetownT20I में 7 रन से जीत के साथ

Team India ने अफ्रीकी सरज़मीं पर दो ट्राफियां जीत जहाँ अपने बुलन्द हौसले से टीम के लक्ष्य को उन्हें तक पहुंचाया वही टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद वनडे और T20 सीरीज़ पर क़ब्ज़ा कर क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. टीम की इस जीत से जहां सभी खिलाड़ियों के हौसले आसमान में हैं वही देशवासियों के भी खुशी का ठिकाना नही है




#TeamIndia ने टी20 सीरीज़ पर भी किया 2-1 से क़ब्ज़ा…दौरे का ऐतिहासिक अंत… एक नज़र इस दौरे के कुछ रोचक आँकड़ों पर…

1. पहली बार भारत ने दक्षिण अफ़्रीकी सरज़मीं पर दो ट्रॉफ़ियां की अपने नाम… टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद वनडे और टी20 सीरीज़ पर किया क़ब्ज़ा…

2. इस दौरे पर भारत ने कुल 12 मैच खेले, जिसमें 8 में मिली जीत और केवल 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा… विदेशी सरज़मीं पर टीम इंडिया का ऐतिहासिक प्रदर्शन…👏🏻

3. #RohitSharma का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कप्तानी का अनबिटेन रिकॉर्ड बरक़रार, इस मैच में जीत के साथ ही 4 टी20 में रोहित ने भारत को दिलाई है सभी 4 में जीत…🤘

4. टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में सभी द्विपक्षीय सीरीज़ के निर्णायक मैचों में भारत का विजय रथ बरक़रार…

5. पहली बार #SouthAfrica को अपने ही घर में एक ही दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज़ में मिली हार…

6. केपटाउन में खेले गए पिछले 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मेज़बान टीम की छठी हार…इस दौरे पर भारत की इस मैदान पर 3 मैचों में दूसरी जीत…टेस्ट मैचों में मिली थी हार फिर वनडे और अब टी20 में दर्ज की जीत…

7. पूर्ण रूप से कप्तान बनने के बाद सिर्फ़ दूसरी बार #ViratKohli अंतिम-11 का नहीं बन पाए हिस्सा…इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के आख़िरी मैच में कंधे की चोट की वजह से कोहली नहीं खेल पाए थे तब अजिंक्य रहाणे ने की थी कप्तानी…

8. अपने डेब्यू मैच में #ChristianJonker ने खेली एक आकर्षक और ख़ूबसूरत पारी…24 गेंदों पर बनाए आतिशी 49 रन…

#SAvIND

साभार: सैय्यद इरशाद हुसैन

Related Post