लगभग 2 लाख उम्मीदवारों ने बीपीएससी आम संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था
1993 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार के लिए उतीर्ण घोषित
कुल रिक्तियां हैं 746
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) । 56 वीं से 59 वें आम संयुक्त लिखित परीक्षा के लिए बीपीएससी मेन परिणाम बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर घोषित किया है. 746 रिक्तियों के लिए कुल 1933 उम्मीदवारों साक्षात्कार के लिए चुने गए हैं. लगभग 2 लाख उम्मीदवारों ने बीपीएससी आम संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 28308 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उतीर्ण हुए थे. बीपीएससी कॉमन कम्बाइंड मेन (लिखित) परीक्षा 8 जुलाई से 30 जुलाई 2016 तक पटना में आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने भी इसके लिए आवेदन किया था और परिणाम का इंतजार कर रहे थे, वे नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं और उनके परिणाम की जांच कर सकते हैं:
चरण 1 – आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in पर जाएं
चरण 2 – अधिसूचना पर क्लिक करें जहां लिखा है,
“Results: 56th to 59th Common Combined Main (Written) Competitive Examination.”
चरण 3 – अपने रोल नंबर के साथ CTRL + F और जांच लें कि क्या आप अगले दौर के लिए योग्य हैं.
चरण 4 – परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
रिजल्ट इस लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड करें – http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/Results-56-59-Main-(Written).pdf