सामुदायिक भवन ही बना शराब का ठिकाना, 7500 शराब की बोतलें बरामद
शराब की मिली 155 पेटियाँ
आरा, 22 फरवरी. बहोरनपुर ओपी के सुरेमनपुर स्थित सामुदायिक भवन से भोजपुर पुलिस ने भारी मात्र में शराब बरामद की है.भारी मात्रा में लिए इस छापेमारी मे 7,500 शराब की बोतलें मिलीं. इन बोतलों पर मेड इन अरूणाचल प्रदेश का टैग लगा है. ASP के अनुसार ऐसी टैग वालीं बोतलें यूपी के सीमावर्ती इलाकों में ही बन रही हैं. ये टैग पुलिस को गुमराह करने के लिए लगाए जाते हैं. इस बार शराब तस्करों ने सामुदायिक भवन को ही अपना ठिकाना बना लिया था. लेकिन भोजपुर पुलिस भी अपने गुप्तचरों को ऐसे ठिकानों तक पहुंचने के के लिए पहले ही मुस्तैद कर चुकी है. भोजपुर पुलिस को पता है कि आने वाले पर्व होली के लिए तस्कर शराब की खेप जरूर जिले में उतार कर गाढ़ी कमाई करने की तैयारी में होंगे. ऐसे में पुलिसिया मुस्तैदी ही ऐसे तस्करों पर लगाम लग सकती है. होली से पहले ही भोजपुर के पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के निर्देश पर ASP दया शंकर ने तस्करों के मंसूबे को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
SP अवकाश कुमार द्वारा गठित टीम जिसमें शाहपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं बिहिया के थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार शामिल थे. टीम की कमान संभालने वाले ASP दया शंकर ने बुधवार की देर रात्रि तस्करों को बड़ी चोट देकर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.
यूपी के रास्ते भोजपुर में शराब लाकर बेचने की सूचना भोजपुर के पुलिस कप्तान अवकाश कुमार को उनके खुफिया तंत्रों ने जब दिया तो उन्होंने तत्काल ASP दया शंकर को तस्करों के मंसूबे ध्वस्त करने की जिम्मेवारी सौंपी. तेज तर्रार ASP दया शंकर ने तत्काल शाहपुर के थानेदार अरविंद कुमार, बिहिया के थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार और बहोरनपुर ओपी को ले सुरेमनपुर पहुंचे. पुलिस की टीम सीधे सामुदायिक भवन में पहुंची. जहाँ प्रवेश करते ही भारी मात्रा में शराब देखकर सभी चकित रह गए. पुलिस ने तत्काल सभी शराब को जब्त कर लिया हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे.
हालांकि पुलिस ने शराब के तस्करों को चिन्हित कर लिया हैं. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में 4 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. चारों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही शराब के तस्करों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट