शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है सरकार – मनोज मंज़िल
माले ने की चरपोखरी थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग
गड़हनी, 21फरवरी. कुँवर सिंह विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का वोटो की गिनती चल रही थी और आइसा की जीत की खबर आ रही थी तो साथी वेंकेटेश हमारे बीच थे.
इसके बाद वे अपने घर चरपोखरी थान के काउप अपने मोटरसायकिल से जा रहें थे. इसी बीच पड़रिया गांव के पास उल्टे दिशा से आ रहे नशे में धुत कमांडर गाड़ी के ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दिया. उन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां के डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया जहाँ साथी ने अंतिम ली. आइसा के जुझारू साथी बिनकटेश साह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने पर आइसा ने मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा की. इस मौत से आक्रोशित सैकड़ो भाकपा-माले कार्यकर्ताओं व आम जनता ने गड़हनी में सड़क जाम कर दिया आक्रोशित लोगों ने सरकार और चरपोखरी थाना प्रभारी के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
जाम को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता मनोज मंज़िल ने कहा कि साथी वेंकेटेश की मौत शराब माफियाओं के कारण हुई है. इस इलाके में धड़ल्ले से शराब बिक्री हो रही है. सरकार एक तरफ शराब बंदी के नाम पर गरीब-दलित, कमजोर, 48 हजार लोगों को जेल में बंद किया है और दूसरी तरफ शराब माफियाओं को खुली छूट दे रखी है. नीतीश कुमार माफियाओ के साथ मंच व फ़ोटो साझा कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि साथी वेंकेटेश के परिजन को 10 लाख रुपये उनके आश्रित को सरकारी नौकरी (क्योंकि उन्होंने ने एस एस सी में प्रतियोगिता परीक्षा पास की थी) दे. सभा को आइसा के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन ने भी संबोधित किया. जाम स्थल पर पीरो DSP, CO, BDO और दो इंस्पेक्टर से वार्ता हुई जिसमे. 4 लाख 23 हज़ार रुपए मुआवज़ा तय हुआ और चरपोखरी थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने का DSP ने भरोसा दिलाया.
जाम स्थल पर आइसा नेता उज्वल भारती, काउप मुखिया कलावती देवी, उपमुखिया स्यामदेव सिंह, योगीन्द्र राम, माले नेता भीम पासवान, ओम नारायण शाह, कमलेश पासवान, राजेश कुशवाह, गड़हनी प्रखंड माले सचिव महेश जी, रामायण यादव , पापु सिंह, छपित राम, इंद्रदेव राम , सिद्नाथ राम, नारायण जी, मनु सिंह, शिव प्रकाश रंजन, मनोज मंजिल, मनु कुशवाहा आदि लोग सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे थे.
हादसे के शिकार मृतक के घर पहुँचे एमएलसी एवं विधायक
गड़हनी, 20 फरवरी. प्रखंड के गड़हनी-काउप पथ पर सोमवार के रात्री पहर हुए दुर्घटना में काउप निवासी बिनकटेश साह के हुए मौत से आक्रोशित गाँव के लोगो ने कल आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर बवाल काटा. वही इस घटना की जानकारी होते ही भोजपुर बक्सर विधानपार्षद राधाचरण सेठ व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मृतक परिवार को सांत्वना देने पहुँचे. बता दे कि एमएलसी एवं विधायक ने कहा कि जो भी मुआवजा होगी संभवत प्रयास कर दिलवाई जाएगी. इस मौके पर श्रीनिवास यादव,प्रमोद गुप्ता, निर्मल यादव,रवि यादव,ओमनारायण साह सहित अन्य गण्यमान्य लोग शामिल थे.
मुखिया बैठी रोड पर,लोग उतरे समर्थन में
प्रखंड के काउप पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष कलावती देवी ने कल आरा सासाराम मुख्य मार्ग के ब्लॉक मोड़ पर बैठ गई. उनके पंचायत की महिलाए सहित अन्य लोग भी सड़क पर उतर गए. लोगो का कहना है कि सोमवार रात्रि को हुए दुर्घटना में पंचायत के एक बच्चे की मौत हो गई. जिसको ले मुखिया अपने समर्थकों के साथ कल अहले सुबह रोड पर बैठ गईं. लोगो का कहना हैं कि मुखिया को रोड से हटाने गए प्रखंड पदाधिकारी लाख हाथ पांव मरते रहे लेकिन उनकी एक न सुनी. अंततः डीएसपी डॉ०रेशु कृष्णा के पहल पर जाम को हटाया गया.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट