पटना विवि में आये छात्र संघ चुनाव के नतीजे
पटना, 19 फरवरी. छात्र संघ चुनाव को लेकर पिछले एक महीने से वोटरों को अपने पक्ष में करने का छात्र संगठनों का खेल मतदान के बाद खत्म हो गया और अपने-अपने भाग्य में वोट पा अपने पदों के लिये उम्मीद में उम्मीदवारों का इंतजार वोट के नतीजे के साथ ही खत्म हो गया. कोई जीता तो कोई हारा, और इस जीत हार के बाद आक्रोश में हारे लोगों का तांडव भी हुआ पर जीत के बाद पूछ इन तांडव और उपद्रव का नही विजेताओं की होगी.
5 सालों बाद हो रहे हैं छात्र संघ चुनाव के नतीजे देर रात आए और 5 साल बाद हुए पटना विश्वविद्यालय चुनाव में विद्यार्थी परिषद के बागी निर्दलीय उम्मीदवार दिव्यांशु भारद्वाज पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं, वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवार युषिता पटवर्धन उपाध्यक्ष घोषित की गई हैं, तो विद्यार्थी परिषद के सुधांशु झा ने महासचिव के पद पर अपना कब्जा जमाया है. सह सचिव पद पर जन अधिकार छात्र परिषद के असजद चांद उर्फ आजाद चांद 150 मतों से विजय घोषित किए गए है तो कोषाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नीतीश पटेल 213 मतों से आइसा के दानिश को पराजित किया है. एक तरह से माने तो इस छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के तीन पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ही अपना कब्जा जमा लिया है. 23 कॉलेज काउंसलर के पदों का भी फैसला हो गया है. ज्ञात हो कि पिछली बार 2012 में हुए छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद को सिर्फ अध्यक्ष का पद हाथ लगा था, महासचिव और उपाध्यक्ष पर एआईएसएफ ने कब्जा जमाया था.
वोटिंग के दौरान और रिजल्ट आते ही शुरू हुआ हंगामा
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होते ही साइंस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर विपक्षी उम्मीदवारों व समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल पर उपद्रवी तत्वो द्वारा गोलीबारी और बमबाजी भी हुई. जिसके कारण कुछ देर के लिए मतगणना स्थल के आसपास भगदड़ की स्थिति बन गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है वही स्थिति पर काबू करते हुए किसी तरह पुलिस बल ने हालात पर काबू पाया…… हालांकि गोलीबारी और बमबाजी की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने नहीं की है.
आपको बताते चलें सुबह आठ बजे से दो बजे तक पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस वर्ष हुए छात्र संघ चुनाव में महज 42.56 फीसद मतदान हुआ है. सभी 46 केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, मतदान समाप्त होने के बाद पटना कॉलेज परिसर में छात्रों के दो गुट भिड़ गए थे हालांकि इस स्थिति में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को काबू कर लिया……
वहीं छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिसंख्य कॉलेजों में उम्मीद के अनुसार ही छात्र-छात्राओं ने मतदान किया, महिला कॉलेजों में कम मतदान से निराशा हुई है. अर्जित कर आए नए उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी हर तरह से तवज्जो देने की बातें कर रहा है.. ..
कॉलेज काउंसलर के विजेता उम्मीदवार
– वाणिज्य महाविद्यालय – मोहित प्रकाश
– वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज – अनुप्रिया
– पटना लॉ कॉलेज – सुमन सौरभ
– कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट – फिरदौसी बख्श
– पीजी ह्यूमैनिटीज – अभिषेक राज
– मगध महिला कॉलेज – अंजलि कुमारी, भाग्य भारती, अनुराधा
– पटना कॉलेज – सत्यम प्रकाश, अंकित कुमार
– बीएन कॉलेज – पीयूष कुमार, मधुसूदन प्रसाद मुकुल
– पटना वीमेंस कॉलेज – मानसी सिन्हा, मदीहा जावेद, सपना कुमारी, प्रगति प्रकाश
– पटना ट्रेनिंग कॉलेज – राज हिमांशु आर्या
– पटना सायंस कॉलेज – मनदीप कुमार, आशीष पुष्कर
– पीजी सोशल साइंस – विवेक कुमार, कुमार सत्यम
– पीजी कॉमर्स, एजुकेशन एंड लॉ – अरविन्द कुमार चैधरी
– पीजी साइंस – श्रवण कुमार……
साभार…नीरज त्रिपाठी…