महाशिवरात्रि पर उमडा जनसैलाब
गड़हनी, 14 फरवरी. प्रखंड के गड़हनी पुरानी बाजार में अवस्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि को ले महिलाओं का भारी भीड़ शिवालय में अहले सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए लंबी कतार में खड़ी दिखी.बता दे कि इसी मंदिर से लगन के दिनों में प्रत्येक दिन सैकड़ो वर-वधू सात फेरे लेते हैं. भीड़ इस कदर होती हैं कि पैर रखने की जगह नही बचती हैं.
लोगो का कहना हैं कि इस मंदिर से जो भी जोड़े मंगलसूत्र में बंध कर जाते हैं वो भोले बाबा की कृपा से सारे कष्ट से दूर रहते हैं. कल भी महाशिवरात्रि को ले इस मंदिर को आकर्षक सजावट किया गया जिसने लोगो का दिल जीता लिया. मंदिर को इस कदर सजाया गया था कि लोगो की नजरे हट नही रही थी.
मंदिर अध्यक्ष सुनय कुमार परमार ने बताया कि हमारे गाँव का मंदिर गौरव है इसके साथ छेड़छाड़ करने वालो की खैर न होती है. साथ ही ऐसे आयोजन पर मंदिर को आकर्षण का केंद्र बनाने संबधी बात भी कही.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट