सूमो ने ट्वीट से सबको किया बोल्ड
आतंकियो के परिवार से ‘हमदर्दी’ जता रही हैं ‘मेधा पाटकर’ !
पटना,14 फरवरी. सूबे के डिप्टी CM सूमो ने लालू उनके परिवार और स्वास्थ्य सेवाओँ को बताते हुए मेधा पाटकर की आतंकी प्रेम पर प्रहार करते हुए पूछा है कि मेघा ये बता दें कि क्या आतंकी को पकड़ना जनता की आवाज दबाना है?उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि,
1. करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के दोनों बेटों और दो बेटियों-दामादों को बेनामी सम्पत्ति या कालाधन खपाने के मामले में जांच एंजेंसियों की कार्रवाई का सामना करना पड़ा रहा है. भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा यह परिवार उस मुख्यमंत्री पर कीचड़ उछालता है, जिन्हें सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के लिए मुफ्ती मोहम्मद सईद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सम्पत्ति के मामले में नीतीश कुमार का 22 वें स्थान पर होना अपने आप में एक प्रमाण है.
वही अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि,
2. बिहार के अस्पतालों में 240 तरह की दवाएं मुफ्त में मिलेंगी जिसमें कैंसर, किडनी और डायबिटीज की दवाएं भी मुफ्त में मिलेंगी. इसके अलावा रक्तदान के बदले रक्त देने को निःशुल्क करने का फैसला किया गया. राज्य सरकार IGIMS की क्षमता बढ़ाकर इसे 2500 बेड वाले विशिष्ट अस्पताल के रूप में विकसित करने जा रही है.
डबल इंजन वाली एनडीए सरकार पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर है.
तीसरे ट्वीट में उन्होंने बिहार के एक शहीद जवान मोजाहिद खान की का जिक्र करते हुए लिखा है कि,
3. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल के शिविरों पर तीन दिन से जारी हमलों और बिहार के जवान मोजाहिद खान की शहादत से बेखबर मेधा पाटकर बोधगया में पकड़े गये आतंकियों के परिवार से मिल कर हमदर्दी जता रही हैं. उन्हें खूंखार आतंकियों को पकड़ने वाले RAF के जवानों पर अंगुली उठाने से पहले शहीद परिवारों की व्यथा जाननी चाहिए.
मेधा बतायें कि क्या आतंकियों को पकड़ना जनता की आवाज दबाना है?
पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट