पालकी यात्रा निकली

By om prakash pandey Feb 14, 2018

पालकी यात्रा निकली, शामिल हुई महिलाएं भी

बेगूसराय,14 फरवरी. मुंगेरीगंज से आज सैकडों श्रद्धालुओं के साथ साईं पालकी निकाली गई जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया. महाशिवरात्रि के मौके पर सद्गुरू सांई बाबा फाउंडेशन, बेगूसराय द्वारा सांई पालकी का आयोजन किया गया. सांई पालकी मुंगेरीगंज से निकलकर V2 मार्ट ,मस्जिद चौक, कर्पूरी स्थान , मेन रोड , काली स्थान चौक , खातोपुर चौक होते हुए लाखो स्थित सांई बाबा मंदिर पहुंचा.




जहां सांई आरती के बाद सांई भंडारा का आयोजन किया गया. इस सांई पालकी शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष सांई भक्तों ने हिस्सा लिया और कड़ी धूप की परवाह किये बगैर झूमते-गाते सांई बाबा के जयकारे लगाते शहर का भ्रमण किया. इस सांई पालकी शोभा यात्रा में सदगुरू सांई बाबा फाउन्डेशन , बेगूसराय के व्यवस्थापक ट्रस्टी अधिवक्ता विजय महाराज, शंकर सिंह, व दिनेश टिबड़ेवाल, कोषाध्यक्ष संजय कुमार , एडवाइजरी बोर्ड सदस्य अमित जायसवाल , विनायक राय, अविनाश, साधो साहनी, श्रवण कुमार, पंकज जायसवाल, किरण कुमार, पंकज , जवाहर लाल भारद्वाज, कुंदन झा , संदीप गुप्ता, वैभव अग्रवाल,अशोक महाराज, अनिल सिंघानिया, गीता जायसवाल, नीलम महाराज,मंजू सहित सैकड़ों सांई भक्तों ने हिस्सा लिया.

पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post