पटना । बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ‘सेतु’ ने कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ओछेपन की सारी सीमाएं लांघ दी है। जिस परिवार और पार्टी ने अपनी सत्ता के दौरान सारे सिस्टम पर कब्जा करके फिरौती, लूट, हत्या और भ्रष्टाचार का उद्योग चला रखा था, उनलोगों को नीतीश राज का सुशासन रास नहीं आ रहा है। घोटालों व बेहिसाब संपत्ति मामलों में बचने के उपाय नहीं सूझ रहे तो आसमान पर थूकने चले हैं। यह सच है कि बिहार में श्री नीतीश कुमार के राज में घोटालेबाजों व अपराधियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं होती। कानून का सामना करने की बजाय जनता को बरगलाने के लिए यात्रा पर निकले राजद नेता तेजस्वी यादव अपने पापों से बचने का कोई उम्मीद भी न पालें।
युवा जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार का सुशासन और माननीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में यहां हुए कामकाज दिल्ली ही नहीं देश-दुनिया के लिए रोल मॉडल और अनुकरणीय हैं। नीतीश सरकार के इन कार्यों में उनकी सोच के साथ उनकी पार्टी जदयू की विचारधारा की भी बड़ी भूमिका है। नीतीश जी के नेतृत्व में पूरी पार्टी राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री आरसीपी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त करके देश व समाज के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन करती है। तेजस्वी सोचें कि उनके परिवार और उनकी पार्टी ने चारा घोटाला और बेहिसाब बेनामी संपत्ति के अलावा क्या-क्या किया है।