‘जाम” की गिरफ्त में शहर, घन्टो रहा शहर ‘जाम’
3 घंटे से ओवर पुल जाम, और 2 घँटा नवादा रहा जाम
आरा, 9 फरवरी.अगर आप कहीं जाना सोच रहे हैं तो सावधन हो जाइये क्योंकि कोई ठीक नही कि आपको शहर में ही जाने में 2 घण्टे लगेंगे या 4 घण्टे! जी हां हम आपको डरा नही रहे बल्कि रु-ब-रु करा रहे हैं शहर में जाम की बनी स्थिति से जो आम दिनों की बात हो गयी है. लोगों के लिए यह गले की हड्डी बन गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था के बाद भी वहां मौजूद लोगों से ये जाम सम्भल नही रहा. आखिर क्यों? बृहस्पति वार को शहर में जाम की स्थिति पर पटना नाउ की रिपोर्ट:-
शहर में एक तरफ जाम से निजात पाने के लिए चौक चौराहो पर पुलिस की मुस्तैदी है तो दूसरी तरफ जाम भी अपने परवान पर है. जाम हटने का नाम नही ले रहा है. नो एंट्री के बाद भी ओवर ब्रीज पर ओवर लोड और हेवी ट्रक का आवागमन, जाम के हक्कीकत की कलई खोलता हैं. शहर में यह जाम केवल ओवर ब्रीज तक ही नही बल्कि कमोवेश हर जगह है.
शिवगंज, गोपाली चौक, गाँगी, टमटम पड़ाव, पुरानी पुलिस लाईन, मठिया, महावीर टोला, नवादा और पकड़ी सहित शहर के सभी मार्गों का यही हाल है. आमदिनों में जाम की हालत ऐसे ही रहती है और इंटर के परीक्षा की वजह से शाम और सुबह में और भी स्थिति खराब हो चुकी है. इस जाम की वजह से जहां शहरवासी अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में परेशान रहते है वही इंटर परीक्षा के परीक्षार्थी आपने परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने के लिए भगवान के भरोसे रहते हैं. क्या पता कब के शहर में कहाँ काजML CCTV कैमरे लगने के बाद भी शहर में जाम पर लगाम नही लग पा रहा है.
ट्रैफिक व्यवस्था, तकनीक और प्लानिंग के बाद भी यातायात को सुचारू बनाने में विफलता साबित करती है कि तंत्र में ही गड़बड़ी है. अब देखना होगा कि शहर की तीसरी आंख इस गड़बड़ी को ठीक करती है या यह भी बाकियों की तरह यह भी आंखे बन्द कर तंत्र को ही सवाल के घेरे में छोड़ जाएगा.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट
फ़ोटो: राहुल बदलानी