जब पिता को आया CM का फोन…
‘अनुकूल’ को बधाईयों का तांता,CM ने भी दी बधाई
पटना, 5 फरवरी. U-19 श्रेणी के विश्वकप में भारत की चौथी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी, वक़ील सुधाकर राय के लाल, अनुकूल राय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ़ोन कर इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और भविष्य में आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं.
सुधाकर राय की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा था जब अनुकूल ने 14 विकेट लेने के साथ ही साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और जीत की ख़ुशी में अनेकों फ़ोन कॉल आये. इसमें चार चांद तब लग गया जब मुख्यमंत्री ने ख़ुद फोन कर उन्हें बधाई दी.
अनुकूल के पिता कहते हैं, “मेरे बेटे ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन इससे भी ज़्यादा अहम बात ये है कि टीम को जब-जब ज़रूरत हुई तब-तब उसने विकेट लिया. अहम मौकों पर उसने कामयाबी हासिल कर विपक्षी टीम को भेदने का काम किया.” गेंद से ही नहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के तौर पर भी अनुकूल राय ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 33 और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 28 रनों की ज़िम्मेदारी भरी पारी खेली.
अनुकूल की इस कामयाबी को समझने के लिए ये जानना भी दिलचस्प होगा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने का उनका सपना एक समय टूट चुका था. टखने में चोट के चलते वे अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफ़ी में हिस्सा नहीं ले पाए थे. इसी टूर्नामेंट के ज़रिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के लिए संभावित 35 में से अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाना था. इतना ही नहीं अंडर-19 एशिया कप में भी वे हिस्सा नहीं ले पाए थे. इन सबके बावजूद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने उन पर अपना भरोसा कायम रखा.
उसके पिता कहते हैं, “अंडर-19 चैंपियन बनने के बाद भी टीम को जश्न मनाते हुए आप देखिए, उन तस्वीरों में आपको अनुकूल पीछे नज़र आएगा. कामयाबी पर बहुत जश्न मनाने की आदत उसे बचपन से नहीं रही है, वो बहुत ग्राउंडेड है.” देखना यह दिलचस्प होगा कि रविन्द्र जडेजा को अपना आइकॉन मानने वाले अनुकूल आगे क्या कारनामा दिखाते हैं.
ओ पी पांडेय के साथ सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट