“Wall” का ‘कमाल,’ बना ‘इतिहास’

By om prakash pandey Feb 4, 2018

#TeamIndia ने रचा इतिहास, चौथी बार #Under19WorlcCup पर कब्ज़ा जमाने वाला बना पहला देश… #Australia को 8 विकेट से दी शिकस्त…

जय हिंद…वंदे मातरम् और दिल से #RahulDravid को सलाम… एक ऐसी शख़्सियत, जिसे शायद वह मुक़ाम कभी हासिल न हो पाया जिसका वह सच में हक़दार था…




नाम दीवार, और किरदार भी #TheWall जैसा… पत्थर की तरह मज़बूत इरादे, और शांत ऐसा कि प्रलय भी आ जाए तो वह बस इसलिए चुपचाप खड़े रहे ताकि अगर वह गिर गए तो वहां मौजूद लोगों को चोट आएगी… मैदान और पिच पर जो द्रविड़ ने किया उससे कहीं ज़्यादा उन्होंने मैदान से बाहर भारत के भविष्य को आकार देने में उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगाया… चाहते तो हाई प्रोफ़ाइल सीनियर टीम इंडिया के कोच बनकर हमेशा सुर्ख़ियां बटोर सकते थे… लेकिन उसकी जगह उन्होंने भविष्य की टीम इंडिया बनाना अपना मक़सद समझा… और इस मक़सद को मंज़िल तक तो उन्होंने 2 साल पहले ही पहुंचा दिया था, लेकिन असली इनाम उन्हें और आज मिला जब उन्होंने भारत के जूनियर्स को एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बना डाला…

गर्व होता है मुझे कि मैंने उस दौर में क्रिकेट को जीया है जब भगवान कहे जाने वाले #SachinTendulkar भी तिरंगे की शान थे और डिप्टी गॉड राहुल द्रविड़ भी चट्टान की तरह भारतीय क्रिकेट को डगमगाने नहीं देते थे… और आज फिर उन्होंने हिन्दुस्तानी होने के गर्व का अहसास न सिर्फ़ मुझे बल्कि सभी देशवासियों को करा दिया… साथ ही साथ इस वर्ल्डकप के जीत के नायक और देश के भविष्य इस टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को भी बहुत बहुत बधाई…

साभार- सैयद इरशाद हुसैन

#U19CWC #Under19WorldCupFinal #INDvAUS

प्रधानमंत्री ने अंडर-19 विश्‍व कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी

टीम इंडिया के इस विजय के बाद खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंडर-19 विश्‍व कप जीतने पर टीम इंडिया के युवा क्रिकटरों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा ‘हमारे युवा क्रिकेटरों की शानदार उपलब्‍धि पर पूरी तरह आनन्‍दित हूं. अंडर-19 विश्‍व कप जीतने पर उन्‍हें ढेर सारी बधाईयां. इस शानदार जीत ने प्रत्‍येक भारतवासी को गौरवान्‍वित किया.’

पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post