“पांच साल बनाम एक साल” – एनएसयूआई

By Nikhil Jan 31, 2018 #nsui

पटना । बुधवार को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए पटना कॉलेज में एनएसयूआई (NSUI) की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के एनएसयूआई अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया. अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा की विद्यार्थी परिषद् को पांच साल मिला और उसने इन पांच सालों में विश्वविद्यालय के लिए कुछ नही किया. उन्होंने आगे कहा कि एनएसयूआई इस बार छात्र संघ चुनाव “पांच साल बनाम एक साल” के नारों के साथ लड़ेगी.

इस बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष ने भी छात्रों को संबोधित किया. आशीष ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. केंद्र सरकार और बिहार सरकार इस बावत कुछ नही कर रही है. ऐसी स्थिति में वे किस आधार पर छात्रों से वोट मांग रहे है. कुमार आशीष ने कहा कि यदि रोजगार नहीं तो फिर वोट नही.  एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि इस बार छात्र संघ का चुनाव एनएसयूआई ही जीतेगा. समूचे देश के छात्र नेता एनएसयूआई के समर्थन में प्रचार करेंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से विक्की कुमार, आदित्य राज सिल्टू, अली रजा हासमी, अंशिका कुमारी, शमा प्रवीण, विशाल , बाल्मीकि यादव , दौलत इम्सम गुंजन पटेल, संतोष मिश्रा आदि उपस्थित थे.




(पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post