गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण स्कूलों में भी कार्यक्रम की रही धूम

By om prakash pandey Jan 28, 2018

गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण स्कूलों में भी कार्यक्रम की रही धूम
आरा, 28 जनवरी. भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार के अमेहता पंचायत के अमेहता में स्थित S S निकेतन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार सिंह ने झंडोतोलन किया और बच्चों को बताया कि 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है. उन्होंने बच्चों को नेक कदम पर चलने और भारत देश का नाम ऊंचा करने के लिए कड़ी लगन और मेहनत से एक होनहार भारतीय बनने की सिख दी. इस दौरान विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.

देश रंगीला, दिल है छोटा सा सहित दर्जनों देश भक्ति और प्रेरणादायक गीतों पर बच्चों ने समूह और एकल नृत्य प्रस्तुत किया. इस अतितरिक्त बच्चो ने कविता पाठ, भाषण और गायन की प्रस्तुति भी दी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन विद्यालय की शिक्षिका प्रियदर्शी ने किया था जिसे विद्यालय की प्रेमशीला,पूजा,ऋतु, नैंसी, भूमि, प्रिया और नेहा सहित कई छात्रों ने प्रस्तुत किया था.इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं श्वेता कुमारी, प्रियदर्शी, दीपेश कुमार सिंह, सहित गाँव के लोग बच्चों के अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित थे.




अमेहता से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post