धूम-धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस: कई जगह कार्यक्रम आयोजित

By om prakash pandey Jan 28, 2018

धूम-धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस: कई जगह कार्यक्रम आयोजित




28 जनवरी. कोइलवर/भोजपुर. गणतंत्र दिवस पर कोइलवर के प्रखण्ड मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलो व् नगर पंचायत में गणतंत्र दिवस की धूम रही. सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडा रोहन के साथ विद्यालयों में गीत और नाटक के जरिये  आजादी के दीवाने अमर सहीदो को  याद करने के साथ उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया.
इलाके में शनिवार को गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. गीधा औधौगिक क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली सिलेंडर प्रा. लिमिटेड कम्पनी में किया गया इसमें कम्पनी के जेनरल मैनेजर प्रसुन्न कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया. अवसर पर श्री प्रसुन्न कुमार सिंह ने कम्पनी के कर्मियों को संबोघित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है. यह पर्व 26 जनवरी 1950 को आजादी के बाद हमारे देश में संविधान लागू होने के रूप में मनाया जाता है. तब से हर साल हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे है.

मातृभूमि की रक्षा हेतु असंख्य विरो ने अपने जीवन की आहुति दी थी. इस देश को देश प्रेमियों ने अपनी धरती को स्वतंत्रता दिलाने के लिए स्वम् को न्योछावर कर दिया था. इन्ही देश प्रेमियों के त्याग और बलिदान के परिणाम में आज हमारा देश स्वतंत्र और गणतांत्रिक देश बना है. कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के कर्मियों ने देशभक्ति गीतों के धुन पर जमकर डांस किया व् आपस में मिलकर गुलाल लगाये व् जलेबी(मिठाई) खाया.

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post