कोईलवर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

By om prakash pandey Jan 27, 2018

कोईलवर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

कोईलवर, 27 जनवरी. 69 वे गणतंत्र दिवस पूरे प्रखण्ड में हर्षोल्लास से मनाया गया. राष्ट्रीय पर्व पर नगर पंचायत समेत प्रखण्ड में सभी सरकारी व निजी कार्यालय स्कूलो में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.




नगर पंचायत कोईलवर कार्यालय में मुख्य पार्षद विनोद कुमार,प्रखण्ड मुख्यालय में अध्यक्ष अनीता देवी, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, कोईलवर थाना में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, चांदी थाना में सुनील जयसवाल, कोईलवर स्कूल में प्राचार्य डॉ मणिशंकर,चांदी स्कूल में जनार्दन पासवान, कुल्हड़िया स्कूल में नरेंद्र चौधरी, पीएचसी में डॉ उमेश कुमार, शहीद कपिलदेव स्मारक पर रमेश राम, पैक्स कार्यालय राजकुमार सिंह, कृषि कार्यालय में राजेश चौधरी, सोनभद्र स्कूल में संजय शर्मा, आरपीपीएस स्कूल में रविकांत राय,मध्य विधालय कुलहरिया मे प्रधानाधयापक डा० राजेंद्र,सक्कडी पँचायत में महिला मुखिया श्वेता सिंह,भदवर पंचायत के ग्राम कचहरी में सरपंच चरण सिंह के साथ थानाध्यक्ष ने झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दी. सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायतो में ध्वजारोहण किया.आम्रपाली सिलेंडर प्राइ.लिमिटेड प्लांट में जीएम प्रसुन्न कुमार सिंह समेत राष्ट्रीय पर्व पर सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ बच्चो ने अपना जलवा दिखाया.

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post