कलाकारों का दु:ख-सुख का ख्याल रखेगा कलाकार साझा संघ
कलाकार साझा संघ की स्थापना व कार्यकारिणी का गठन संबंधी कार्यक्रम का आयोजन राग,पटना के कार्यालय में सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रंगकर्मियों/संस्कृतिकर्मियों की आमसभा हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार अनुपम द्वारा की गई.बैठक में कलाकारों के व्यापक हित में ‘कलाकार साझा संघ’ नामक संगठन की स्थापना का निर्णय लिया गया.साथ ही उपस्थित कलाकारों की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।कार्यकारिणी के पदाधिकारियों अध्यक्ष – कुमार अनुपम,उपाध्यक्ष -शुभ्रो भट्टाचार्य,सचिव -मनीष महिवाल,सह-सचिव- अर्चना सोनी,कोषाध्यक्ष- अंजारूल हक़.
कार्यकारिणी सदस्य :-1.राजेश राजा2. सनत कुमार3.आदिल रशीद4. प्रवीण कुमार सप्पू 5. डॉ. शैलेन्द्र,6.धर्मेश मेहता,7. अदिति सिंह ,8. जितेंद्र कुमार चौरसिया 9.विवेक कुमार 10.रास राज 11.संतोष झा को मनोनीत किया गया.
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि संगठन कलाकारों के हित से जुड़े सवालों को पुरजोर तरीके से उठाए जाएंगे .
संगठन की अगली बैठक के लिए 22 सितंबर 2016 की तिथि निर्धारित की गई है,जिसमें संगठन की आगामी गतिविधियों के संबंध में रणनीति तैयार की जाएगी. इस आशय की जानकारी मनीष महिवाल ने दी .