न्यू एरा पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस मना

By Nikhil Jan 27, 2018 #new era
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | शुक्रवार को न्यू एरा पब्लिक स्कूल, पटना के प्रांगण में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर शशि भूषण प्रसाद (सेवानिवृत्त प्रोफेसर, कॉमर्स कॉलेज) के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. विद्यालय की प्राचार्या डॉ0 नीना कुमार के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की गई. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वे भारत के नव-निर्माण हेतू खूब मन लगाकर पढ़े एवं मजबूत राष्ट्र बनाने में अपना योगदान करें. विद्यार्थियों द्वारा भाषण के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों में ऋषिकेश, प्रियांशु, शिवम, निरंजन, अंकित, हर्ष, श्वेता, कोमल, रिषिका के नाम प्रमुख हैं. विद्यालय के छात्र अनुराग राहुल के द्वारा अंग्रेजी में एवं आशुतोष के द्वारा हिंदी में गणतंत्र दिवस के महत्व पर भाषण दिया गया. झंडोत्तोलन के अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को खूब सराहा. इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कार्यालय सहायक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में कुछ चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

By Nikhil

Related Post