पटना (अरुण कुमार) । शराब के कारोबार को बन्द करांने वालों के विरुद्ध आवाज उठाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे केस में फंसाने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के फतेहजामपुर टेढ़ी पुल के पास आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाइवे पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम करके हंगामा किया. फिर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी भी की. सड़क जाम होने के कारण परिचालन घंटो बाधित रहा. इस दौरान कई स्कूल की बसें भी जाम में फंसी रही. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस की मिली-भगत से इलाके में शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है और शराब के बिक्री पर विरोध किये जाने पर पुलिस उलटे आवाज उठाने वाले लोगो के दरवाजे पर शराब का बोतल रख कर उन्हें फंसाने का काम कर रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे शराब-बंदी कानून की धज्जियां उड़ रही है और वो भी सरकार के पुलिस प्रशासन के द्वारा ही.
बाइट :- 1. शक्ति पासवान और २. रौशन कुमार (आक्रोशित लोग )