पटना (राजेश तिवारी)। बहुप्रतीक्षित बेली रोड से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन जाने वाली 1.85 किमी सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का आखिर आज शिलान्यास हो ही गया. इतना ही नहीं, सगुना मोड़ से बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट तक वर्तमान सड़क को 10 लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव है जो केन्द्र प्रायोजित होगा. इस सड़क का चौड़ीकरण 2019 के आरम्भ में संभवतः शुरू होगा.
दरअसल लोगों को बेली रोड से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है क्योंकि वर्तमान सड़क पतली और अतिक्रमण से युक्त है. इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने बृहस्पतिवार को इसी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का शिलान्यास किया. यादव के अनुसार इस सड़क पर फरवरी 2018 के प्रथम सप्ताह से कार्य शुरू हो जायेगा और इसी साल के अन्त तक हर हाल में यह सड़क चालू भी हो जाएगी.