पटना । राज्य में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन को जन-आंदोलन में परिवर्तित करने तथा इस सामाजिक कुरीति को समूल नष्ट करने के उद्देश्य से आज पूरे राज्य में आयोजित मानव श्रृंखला में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुआ तथा इसके सदस्य एवं पदाधिकारी मानव श्रृंखला के हिस्सा बने.
आज आयोजित मानव श्रृंखला में बिहार इंडस्ट्रीज एसेासिएशन के सदस्यगण सुविधानुसार अलग-अलग जगहों पर हाथ-से-हाथ जोड़ कर मानव श्रृंखला का हिस्सा बने. मौर्यालोक शॉपिंग कम्पलेक्स के नजदीक बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा बड़ी मात्रा में बैनर लगा कर बाल विवाह तथा दहेज प्रथा के दुषप्रभाव से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. मानव श्रृंखला आयोजन के समय इस जगह उपाध्यक्ष संजय भरतिया एवं रमेश चन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्यगण एवं कर्मचारीगण, पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान, महेश जलान, मनीष तिवारी, सुशील बजाज आदि पूरे कार्यक्रम के दौरान मानव श्रृखला का हिस्सा बन कर इस जन चेतना कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया. मानव श्रृखला के मद्देनजर की गई यातायात व्यवस्था के कारण एसोसिएशन के सदस्यगण अपनी सुविधानुसार अलग-अलग जगह पर मानव श्रृखला का हिस्सा बनकर कार्यक्रम को समर्थन दिया तथा अपनी सहभागिता दिखायी.
(ब्यूरो रिपोर्ट)