गांधी मैदान में मानव श्रृंखला के लिए आज से पूर्वाभ्यास प्रारम्भ

By om prakash pandey Jan 19, 2018

गांधी मैदान में मानव श्रृंखला के लिए आज से पूर्वाभ्यास प्रारम्भ




पटना,19 जनवरी. 21जनवरी को दहेज और बाल-विवाह के खिलाफ बनने वाले मानव श्रृंखला के लिए गांधी मैदान में आज लोगों ने पूर्वाभ्यास किया. पूर्वाभ्यास के दौरान विभिन्न ऑफिसों, संगठनों और स्वंयसेवी ग्रुपों ने गांधी मैदान पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाने के पूर्वाभ्यास किया. मानव श्रृंखला बनाने की यह कोशिश मैदान में चारो तरफ पूरे दिन दिखी.

ब्यूरो रिपोर्ट पटना नाउ

Related Post