“सम्भावना” की छात्राओं ने नेशनल गेम्स में जीते “दो रजत पदक”
विद्यालय देगा हर संभव सहायता-विद्यालय प्रबंधन
आरा, 18 जनवरी. बेटियों को हीन भावना से देखने वाले और बेटियों के जन्म से मायूस होने वाले के लिए आज भोजपुर की बेटियों ने नेशनल गेम्स में जीतकर ये साबित कर दिया कि बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नही है. भोजपुर की दो बेटियों खेल के माध्यम से अपने हुनर का ऐसा जादू बिखेरा कि पूरे देश ने इनका लोहा माना. ये सब सम्भव हुआ इनके कठिन मेहनत से. अब आपकी इस जिज्ञासा को चलिये शांत करते है ये बता कर कि आखिर ये भोजपुर की बेटियां हैं कौन?
स्थानीय संभावना आवासीय उच्च विद्यालय की कक्षा 6 की छात्रा वैशाली सिंह ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित फोर्थ स्टूडेंट्स ओलिंपिक नेशनल गेम 2017-18 के तीरंदाजी प्रतियोगिता में 20 मीटर दूरी तथा 30 मीटर दूरी में दो रजत पदक प्राप्त कर ना सिर्फ भोजपुर को बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है. कक्षा 6 की छात्रा 12 वर्षीय वैशाली सिंह पिछले 2 वर्षों से तीरंदाजी का अभ्यास कर रही है तथा कई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर चुकी है. वैशाली का लक्ष्य एशियन गेम में भारत के लिए तीरंदाजी में पदक प्राप्त करना है. विद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना सिंह तथा निदेशक कुमार द्विजेंद्र ने वैशाली को सम्मानित किया. प्रचार्य डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि वैशाली ने ना सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया है बल्कि भोजपुर की समस्त बेटियों के लिए एक मिसाल कायम किया है. विद्यालय के निदेशक कुमार विजेंद्र ने बताया कि बाबू बाजार आरा निवासी विक्रम सिंह की पुत्री ने तीरंदाजी में पदक प्राप्त कर जिस लगन और जुनून का परिचय दिया है वह हमारी वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि वैशाली को उसके अगले लक्ष्य को प्राप्त करने में विद्यालय प्रबंधन हर संभव सहायता प्रदान करेगा.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट