सदभावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फाइव का हुआ फाइनल मुकाबला
गड़हनी(भोजपुर), 18 जनवरी. जय रक्शा बाबा सद्भावना क्रिकेट कप टूर्नामेन्ट बराप गड़हनी का आज फ़ाइनल मैच बरनावा एवम चकवत के बीच संपन्न हुआ. मैच का विधिवत उद्धघाटन बराप के पूर्व मुखिया चद्रशेखर सिंह एवम पूर्व मुखिया बँगवा बिनोद सिंह ने बैटिंग एवम बॉलिंग करके शुरू किया.वहीँ बतौर अतिथि छात्र जदयू वीर कुंवर सिंह विश्वविधालय आरा के अध्यक्ष अविनाश राव,पंचायती राज प्रकोष्ठ जदयू के जिला अध्यक्ष स्थानीय बी डी सी सदस्य रंजन सिंह,छात्र जदयू बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुमान उर्फ़ चिकु सिंह,सुदेश्वर सिंह,बलराम पाण्डेय मैच का लुफ्त उठाया.
मैच से पूर्व कमिटी के संयोजक सुजीत कुमार उर्फ बीतन जी के सार्थक प्रयास से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाकर मैच शुरू हुआ. टॉस जीतकर चकवत के टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया. कैप्टन सोनू के सूझ बूझ के बौदौलत बरनाव की टीम को बीस ओवर में एक सौ पचपन रन पर सिमट दिया. चकवत टीम के कैप्टन सोनू सिंह के नेतृत्व में टीम बरनाव को अठारह ओवर में ही सिमट कर जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच जनार्धन सिंह धोनी को मिला जिसने छक्कों की मार से बतीस गेंद पर बासठ रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया।इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिजिक्स के डायरेक्टर प्रिंस कुमार सिंह ने पुरे आयोजन में सभी टीम के मैन ऑफ द मैच के खिलाडियों को दीवाल की घड़ी भेट की.
वही मैन ऑफ द सीरीज भी अपने नाम करते हुए जनार्धन सिंह धोनी ने बराप के पूर्व मुखिया चद्रशेखर सिंह से कप एवम रूम हीटर प्राप्त किया.
ज्ञात हो कि सदभावना क्रिकेट कप टूर्नामेंट इस गांव पिछले चार वर्षों से लगातार होते आ रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीम हिस्सा ली थी. प्रत्येक दिन दो मैच का आयोजन हो रहा था, जिसमें चार टीम अपना प्रदर्शन दिखाती थी.आठ टीम क्वार्टर फाइनल और चार टीम सेमी फाइनल में खेली. फॉइनल में पहुँच चकवाथ व बरनावा दोनो टीमो आमने सामने हुआ.उद्घाटन के उपरान्त पूर्व मुखिया बिनोद सिंह ने कहा कि सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट बराप के सम्मानित सदस्यों को मैं सहृदय धन्यवाद देता हूँ जो लगातर इस तरह के आयोजन करके क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम करने का मिसाल पेश कर रहें हैं.
आज का फाइनल मैच चकवथ बनाम बरनाव जिसमे दोनो के बीच टॉस हुआ चकवथ कि टीम टॉस जीत फील्डिंग करने का निर्णय लिया. वरनाव के टीम ने 20 ओवर में 155 रन का लक्ष्य दिया जिसमें चकवथ की टीम आसानी से दिया हुआ लक्ष्य को पीछा कर 19 ओवर में 156 रन बना 5 विकेट से आज के मैच पर कब्जा कर लिया.पूरे मैच का अम्पायर हरीश व मंजीत ने बारीकी से निर्णय दिया. इस टूर्नामेंट को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में बीएसएफ जवान सुजीत सिंह उर्फ बितन की भूमिका सराहनी रही.इस मौके पर पूर्व मुखिया बिनोद सिंह चंद्रशेखर सिंह,छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष चीकू सिंह,रंजन सिंह,विश्विद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव, बलराम पांडेय,कुणाल सिंह, नीरज सिंह चुन्नू, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट