NH 30 पर निकली ‘PM की अर्थी’, हुई शांति प्रार्थना भी

By om prakash pandey Jan 18, 2018

NH 30 पर निकली ‘PM की अर्थी’, हुई शांति प्रार्थना भी
NH-30 की जर्जर हालत से जनता में उबाल




आरा, 18 जनवरी. NH 30 की दुर्दशा को से क्रोधित प्रबुद्ध नागरिकों के साथ समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी सिंह के नेतृत्व में देश के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी की अर्थी निकाली. अर्थी जगदीशपुर थाना से NH 30 जगदीशपुर चौराहे तक निकली. अर्थी निकलने वालों का कहना है कि कई सालों से रास्ते की दुर्दशा ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग कहने पर सवाल उठा दिया है. NH-30 पर अक्सर दुर्घटनाऐ होती ही रहती हैं. इसे बनाने संबंधित मामला हाई कोर्ट तक गया लेकिन इससे जनमानस की तकलीफ कम नही हुई. बतातें चलें कि NH 30 एक महत्वपूर्ण राजमार्ग है ,जो बिहार और उत्तरप्रदेश इन 2 राज्यो को परस्पर जोड़ने का भी काम करता है.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्थी के साथ लोगो का हुजूम देख वहाँ के आसपास के कुछ लोगों के बीच कौतूहल का विषय हो गया कि अचानक किसकी मृत्यु हो गयी और साथ ही साथ हिन्दू धर्म की आस्था के अनुसार लोग शांति प्रार्थना करते भी दिखे. जब ये पता चला कि ये अर्थी नरेंद्र मोदी की है तो लोगो ने खूब मजा भी लिया. इस अर्थी यात्रा में सुजित यादव,आदित्या कुमार,रूबी खातून, पंकज पोद्दार,रवि सिंह,कौशल सिंह,पप्पू यादव,महेश यादव, पंकज सिंह आदि शामिल हुए. बताते चलें कि NH-30 के ही पुनर्निर्माण सहित पाँच सूत्री मांगो को लेकर रोहतास के दिनारा स्थित गोपालपुर चौक पर जनतांत्रिक पार्टी द्वारा 16 जनवरी से आमरण-अनशन पर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार के साथ कई वरिष्ठ सदस्य भी बैठे हुए हैं. अब देखना यह होगा कि NH-30 के मरम्मत को ले कौन अपनी सक्रियता दिखता है?

आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post