मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले BDO ने दिया कई दिशा-निर्देश

By om prakash pandey Jan 17, 2018

मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले BDO ने दिया कई दिशा-निर्देश




गड़हनी,17 जनवरी. मानव श्रृंखला को ले प्रखंड के प्राथमिक, मिडिल व हाई स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक बैठक आयोजित कर कई दिशा निर्देश दिया. बैठक की अध्यक्षता BDO राजीव कुमार तो संचालन बीआरपी सर्वजीत सिंह ने किया. बैठक में आगामी 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए. इस बार मानव श्रृंखला को बेहतर के लिए BDO ने सभी प्रधानाध्यापको से सुझाव माँगे. साथ ही सभी को बताया कि कुल अपने प्रखंड में 12 किलोमीटर का सेक्टर बनाया गया हैं, कुल 12 सेक्टर में सेक्टर प्रभारी का नियुक्ति की गई हैं. BDO ने सभी शिक्षकों से निवेदन किया हैं कि 6 से 8 वर्ग के छात्रों को मानव श्रृंखला में लाना हैं साथ ही अपने अपने क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगो को जागरूक करना हैं. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद रजक,बीआरपी शकील अहमद,नीतू कुमारी,राधेश्याम सहित सभी सीआरसीसी एवं प्रखंड के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post