आरा विधायक का ‘राजद’ ने पुतला फूंका
विधायक से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं का कारनामा
आरा, 16 जनवरी. राजद कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक अनवर आलम को नीतीश कुमार के विकास यात्रा में शामिल होने से खफा होकर उनका पुतला दहन किया. 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीक्षा यात्रा में जगदीशपुर के दावां गांव में आरा के विधायक अनवर आलम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और विकास कार्यो की जमकर तारीफ की थी. इस दौरान उन्होंने भोजपुर जिलाधिकारी की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की थी. आरा विधायक ने अपने संबोधन में कहा था कि मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में विकास की एक लकीर खिंची है. इन्ही बातों की खफा राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जेपी स्मारक के पास आरा विधायक अनवर आलम का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक अपने पार्टी व कार्यकर्ताओं का सहयोग नही कर रहे हैं लेकिन वो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाकर बिना कोई प्रोटोकॉल के भाषण दे रहे हैं. विधायक के इस व्यवहार से उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता खफा हैं. पुतला दहन के दौरान धनंजय यादव, राजू यादव, राम सकल भोजपुरिया, मुन्ना अंसारी, ज्ञान चंद कुशवाहा सुभाष यादव उपस्थित थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट