“बुलेट राजा” ने मारी बाजी,बना नम्बर 1

By om prakash pandey Jan 15, 2018

गड़हनी में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

घुड़दौड़ में रोहतास के “बुलेट राजा” को प्रथम 




पटना के ‘रोमा’ नम्बर दो का खिताब और इलाहाबाद का ‘बादल’ तीसरे नंबर पर

गड़हनी, 15 जनवरी. घोड़े पर बैठे सवार और एक दूसरे के पीछे भागते ऐसे ही कई घोड़सवारों की टोली जो एक दूसरे से आगे निकलने के लिए आतुर हैं. जी हां ये किसी शोले जैसे फ़िल्म का सीन नही बल्कि भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड के बड़ौरा पंचायत के बड़ौरा गाँव मे आयोजित स्व० रंजीत सिंह घुड़-दौड़ प्रतियोगिता का नजारा था. रोमांच और जोश से भरे इस घोड़-दौड़ प्रतियोगिता का आगाज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हजारों लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. घुड़-दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन मोकामा के विधायक अनंत सिंह,आयोजक मंडली के बेदन सिंह ने किया. बता दें प्रत्येक साल मकर संक्रांति के दिन ही यहाँ घुड़-दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होता है. विलुप्त हो रहे घुड़-दौड़ प्रतियोगिता को जीवंत करने का बेड़ा यहाँ के लोगों ने उठाया है. यही कारण है कि ठंढ होने के बावजूद लोगों में घुड़-दौड़ देखने का जो उत्साह और उमंग देखने को मिला वो प्रतियोगिता को चार चांद लगा रहे थे. बिहार एवम उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आये घोड़े आकर्षक का केंद्र बने रहे. इस प्रतियोगिता में कुल तेईस घोड़े सम्मिलित हुए जो पिछले वर्ष की अपेक्षा कम थे. ठंढ की वजह से घोड़ो की संख्या में कमी जरूर नजर आई लेकिन दर्शको की संख्या में नही. पटना,बैरियाँ,धावां,झौआ, इलाहाबाद, मोकामा, सखुआ,पिलवनिया,करमाधाम,आरा,कुरमुरी, दक्षिणि एकौना,अमई,सिन्हा,बिक्रमगंज, सहित कई इलाकों से घोड़े इस दौड़ में सम्मिलित हुए.

मुख्य अतिथि मोकामा विधायक अनंत सिंह ही बने निर्णायक

प्रतियोगिता में आयोजकों ने मोकामा विधायक अनन्त सिंह को मुख्य अतिथि के रूप के बुलाया था जिन्हें निर्णायक मंडल में भी शामिल किया गया. रोहतास जिले के बिक्रमगंज के जनार्धन सिंह का घोड़ा बुलेट राजा, सवार राधाकृष्ण के इशारों पर प्रतियोगिता में अव्वल रहा और पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई. वहीं पटना जिले के रोमा का घोड़ा दूसरे नंबर पर रहा जिसके सवार एजाज थे. जबकि उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के पप्पू का घोड़ा बादल तीसरे नंबर पर जगह बनाया जिसकी लगाम गोलू के हाथों में थी.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post