इंजन में लगी आग, टल गया बड़ा हादसा

By om prakash pandey Jan 15, 2018

मगध एक्सप्रेस(2402) के इंजन में लगी आग

इंजन में लगी आग को बुझाते कर्मी
मगध एक्सप्रेस का इंजन
इंजन में लगी आग को दूर से देखते यात्री
आग को बुझाते कर्मी और उसे देखते यात्री




काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

डुमरांव,15 जनवरी. दिल्ली से पटना आ रही 2402 डाउन मगध एक्सप्रेस में सोमवार को टूडीगंज और रघुुुनाथपुुुर स्टेशन के बीच आग लग गई.आग की खबर लगते ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ड्राइवर ने ट्रेन रोका और फिर उसे इंजन से अलग किया गया. ट्रेन रुकते हैं सफर कर लोग इधर-उधर भागने लगे. समय रहते आग की खबर के कारण इसे काबू में किया जा सका. इंजन में आग पर काबू पा लिया गया है. डाउन लाइन पर परिचालन बाधित है. इंजन को हटाने काम जारी है.पूर्व मध्य रेलवे के CPRO  राजेश कुमार ने बताया कि परिचालन सामान्य होने में अभी एक घंटा और लग सकता है. मगध एक्सप्रेस की बोगियों को टुडीगंज शिफ्ट किया गया है. डाउन लाइन पर परिचालन अभी ठप्प है जबकि अप लाइन पर परिचालन सामान्य है.आग लगने के कारण का अभी तक पता नही चल पाया है.

डुमरांव से ओ पी पांडेय

Related Post