आरा/गड़हनी । गड़हनी प्रखंड के बराप पंचायत के बराप गाँव मे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. सदभावना क्रिकेट कप सीजन फाइव का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश छात्र जदयू उपाध्यक्ष अंशुमान सिंह उर्फ चिकू सिंह, स्थानीय बराप के बी डी सी सदस्य सह पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन सिंह, छात्र जदयू वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव एवम कमिटी के सम्मानित सदस्यों ने कार्यक्रम का शुरुआत विधिवत ढंग से फीता काटकर शुरू की. तदोपरांत दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
ज्ञात हो कि सदभावना क्रिकेट कप टूर्नामेंट इस गांव पिछले चार वर्षों से लगातार होते आ रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया है. प्रत्येक दिन दो मैचों का आयोजन होगा जिसमें चार टीम अपना प्रदर्शन दिखाएंगी. आठ टीम क्वार्टर फाइनल और चार टीम सेमी-फाइनल में जाएंगी. फॉइनल में जाने वाली दो टीमों के बीच अठारह जनवरी को मैच होना तय हुआ है. उद्घाटन के उपरान्त छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव ने कहा कि सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट बराप के सम्मानित सदस्यों को मैं सहिर्दय धन्यवाद देता हूँ जो लगातार इस तरह का आयोजन करके क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम करने का मिशाल पेश कर रहें हैं. इस मौके पर पूर्व मुखिया चंद्रशेखर सिंह, चीकू सिंह, रंजन सिंह, अविनाश राव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहें.
(गड़हनी से मुरली मानोहर जोशी)