स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए तैयारी अंतिम चरण में

By Amit Verma Sep 16, 2016

2b53175c-1774-435b-ab72-98cf185af3e2  009186f6-75a5-4e98-ba05-aa1096d38373पटना में सिंगल विंडो ऑपरेटर और मल्टीपर्पस असिस्टेंट के लिए आयोजित ट्रेनिंग/वर्कशॉप का उद्घाटन डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने किया.  इस ट्रेनिंग/ वर्कशॉप में उन 30 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है जो आगामी 2 अक्टूबर से लॉंच होने वाले बेरोजगारी भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और स्किल डेवलपमेंट योजना की जानकारी युवाओं को देंगे. ये योजनाएं मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक हैं लिहाजा इसकी जानकारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही. ट्रेनिंग शुरू करने के मौके पर डीएम संजय अग्रवाल ने सभी ट्रेनीज को इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी लेने की सलाह दी ताकि उनके पास आने वाले युवाओं को भी वे पूरी पुख्ता जानकारी दे सकें.

क्या खास है युवाओं के लिए इस योजना में –




# आर्थिक हल युवाओं का बल के तहत संचालित होंगी 3 योजनाएं.

# बेरोजगारी भत्ता, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और कुशल युवा योजना

# इसके लिए ऑफिस का निर्माण पटना के छज्जूबाग में हो रहा है जहां नियोजन, निबंधन और परामर्श केन्द्र भी होगा.

# बेरोजगारी भत्ता के तहत 20-25 साल के बेरोजगार युवकों को 2 साल तक प्रति माह 1000 रूपए दिए जाएंगे.

Related Post