ठंढ के चलते स्कूल अभी और बंद रहेंगे

Notre Dame Academy

पटना जबरदस्त ठंढ एवं शीतलहरी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. इस कारण लोग घरों में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. प्रशासन ने भी ठण्ड के मद्देनजर लोगों को आगाह किया है. आज सुबह 6 बजे पटना का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस मापा गया था.

पटना के जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने जिला के सभी विद्यालयों में 8वीं तक की कक्षाओं को दिनांक 10.01.2018 तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है.  इस हाड़ कंपाती ठंढ से छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव से असर पड़ने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने विद्यालय के कक्षा 8 तक शिक्षण कार्य बंद करने तथा ऊपर की कक्षाओं के लिए शिक्षण कार्य 10:30 बजे के बाद करने का आदेश दिया है.




ज्ञातव्य है, पहले प्रशासन ने स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के शिक्षण कार्य 6 जनवरी तक स्थगित की थी.  मौसम विभाग से प्राप्त संकेतों के अनुसार, नजदीक भविष्य में ठंढ से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.

Cr PC की धारा 144 के तहत निर्गत उक्त आदेश समान रूप से सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में प्रभावी होगा.
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया.

(पटना से राजेश कुमार)

By Nikhil

Related Post