“मेगा कैम्प” में हो रहा है “चट मंगनी, पट ब्याह..”
कैम्प में उमडी लाभार्थीयों की भीड़ के सैकडों मामले का त्वरित निष्पादन
आरा/उदवंतनगर, 6 जनवरी. “चट मंगनी, पट ब्याह” सुनने में तो बड़ा अच्छा लगता है लेकिन इतनी तीव्रता से कोई अन्य काम हो तो….? आश्चर्य से आँखे चकित करने की कोई बात नही क्योंकि इतने तेजी से कहीं कार्यो का निष्पादन हो रहा है और वह है सरकार द्वारा आयोजित मेगा शिविर.. जहां कई विभागीय कामो का निष्पादन ऐसे ही तेजी से फटाफट हुआ, चाहे वह स्वास्थ से सम्बंधित हो, आधार कार्ड हो या फिर दिव्यांग प्रमाण पत्र जिसके लिए सबसे ज्यादा भीड़ घण्टो लाइन में खड़ी रही.
उदवंतनगर प्रखंड स्थित राम जानकी उच्च विधालय प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा मेगा कैम्प का आयोजन किया गया. कैम्प का उद्घाटन आरा सदर SDO अरुण कुमार, BDO सिकन्दर, प्रखंड प्रमुख मजेटर राम,उप प्रमुख कमलेश सिंह,मुखिया दिनेश कुशवाहा व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में एलीमको कम्पनी के द्वारा विशेष चिकित्सा केन्द्र खोला गया था. इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आंख,दांत,कान की जांच कर, कान की मशीन, चश्मा व क्रित्रिम दांत लगाए गए. चिकित्सा शिविर में मरीजों की काफी भीड रही. 720 मरीजों की जांच की गई.
आधार और दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए सबसे ज्यादा उमड़ी भीड़
इस मेगा शिविर में सबसे ज्यादा भीड आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र बनावाने वाले लोगों की देखी गई. पांच काउन्टर पर कुल 350 लोगों का आधार कार्ड बना वहीं 50 दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया. डॉक्टर की कमी के कारण मानसिक दिव्यांगों प्रमाण पत्र नहीं बन सका. शिविर में 35 स्टॉल लगाए गए थे. इनपर बिजली विभाग के 25 मामले निपटाए गए. मनरेगा के 63 जॉब कार्ड बने पशुपालन के 112 मामले आए. श्रमसंसाधन के 52 मामले, और महिला हेल्पलाइन ने 98 लोगों की समस्या सुनी गई. वहीं लोक शिकायत निवारण के 8 में से 4 मामलों का निपटारा किया गया और कल्याण विभाग के 11 में से 8 व उत्पाद विभाग के 53, सहकारिता विभाग के 5, पीएचईडी के 78, शिक्षा विभाग के 95, और कृषि विभाग के 29 मामले निष्पादित हुए. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 50 लोगों के खाते खोले गए. शिविर में SDO ने BCO से धान की खरीदारी पर जानकारी ली और खरीदारी अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया. बाल विकास परियोजना के द्वारा स्टॉल पर बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार को प्रदर्शित किया गया था.
उदवंतनगर से जय प्रकाश सिंह की रिपोर्ट