रांची / पटना । लालू के 23 दिसंबर को दोषी ठहराए जाने की आलोचना के लिए अदालत ने राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को अवमानना नोटिस जारी किया है.
सीबीआई के जज शिवपाल सिंह ने वरिष्ठ राजद के नेताओं रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी से 23 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है.
शुक्रवार को शिवानन्द तिवारी ने अवमानना नोटिस पर कहा कि हमारा युग महामानवों का नहीं है, इसलिए लालू प्रसाद या वंचित समाज से आने वाले या उनकी लड़ाई लड़ने वालों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है. यह सवाल सिर्फ हमलोग नहीं उठा रहे हैं. न्यायिक व्यवस्था और न्यायपालिका को लेकर जो सवाल मैंने उठाया है, उनपर अब भी कायम हूं. रांची न्यायालय से अगर नोटिस मिलती है तो उसका आदर करते हुए न्यायालय में हाजिर होऊंगा. उच्च न्यायपालिका में समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व बेहद जरूरी है.
उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि न्यायिक व्यवस्था व न्यायपालिका को लेकर जो सवाल मैंने उठाया है उनपर कायम हूं. अगर इसे लेकर न्यायालय से मुझे कोई नोटिस मिलता है तो उसका आदर करते हुए न्यायालय में हाजिर हो जाऊंगा.
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि देश का उच्च व उच्चत्तम न्यायालय हमारे समाज को प्रतिबिंबित नहीं करता है. इसलिए लालू यादव या वंचित समाज से आने वाले या उनकी लड़ाई लड़ने वालों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है. सदियों से जारी सामाजिक अन्याय के विरुद्ध आज देश भर में सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष जारी है.
click on https://youtu.be/XNlf62nmZkg
(ब्यूरो रिपोर्ट)