48 घंटे के अन्दर अपराधी हत्थे चढ़ा

पटना । बिहार सरकार के मंत्री खुर्शीद अहमद से शनिवार को मांगे गए रंगदारी मामले में पटना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के अन्दर कथित रंगदार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.

ज्ञातव्य है बिहार के गन्ना व अल्पसंख्यक विकास मंत्री खुर्शीद अहमद से शनिवार 30 दिसम्बर 2017 को पहले SMS, फिर फोन करके 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई थी. साथ ही पैसे न देने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी गई थी. इसी घटना पर कोतवाली थाना में कांड संख्या 746 / 17 दर्ज कराई गई थी.




अनुसन्धान के क्रम में घटना में प्रयुक्त मोबाइल संख्या  9097 615393 के धारक जूली देवी, पति – सोन साव, थाना – झाझा जिला – जमुई से पूछताछ के उपरांत उसकी निशानदेही पर मोबाइल धारक के तथाकथित प्रेमी बबलू राम, जो दोनों पाँव से दिव्यांग है, को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से मोबाइल एवं रंगदारी में मांगी गई 10 लाख की रकम भेजने हेतु दिए गए बैंक खाता संख्या 582110110008163 से सम्बंधित कागजात व शराब बरामद की गई. इसके लिए भोकपुरा नगर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कर दी गई है.

इस सम्बन्ध में पूर्व में प्रेषित समाचार पढ़ने हेतू क्लिक करें –  https://goo.gl/tA37Ka

(ब्यूरो रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post