2018 के लिए आपका वार्षिक राशिफल

Happy New Year To All of Readers and Viewers of Patna Now

अंग्रेजी नव वर्ष पर सन 2018 का चंद्र गणना पर आधारित वार्षिक राशिफल

*जय श्री महाकाल*

मेष राशि (Aries Sign) : चु,चे,चो,ल,ली,लू,ले,लो,अ




Mesh Rashifal 2018

आइये जानते है नववर्ष 2018 में मेष राशि के जातको का राशिफल कैसा होगा। नव वर्ष की शुरूआत में गुरु तुला राशि होगा उसके बाद गुरु का गोचर अक्टूबर में वृश्चिक राशि में होगा। शनिदेव सम्पूर्ण वर्ष धनु राशि में ही रहेंगे। राहु और केतु क्रमशः कर्क तथा मकर में सम्पूर्ण वर्ष रहेंगे। तीव्रगामी ग्रह मंगल 15 जनवरी तक तुला राशि में होगा तथा उसके बाद वृश्चिक में 7 मार्च तक रहेगा इसके बाद 2 मई तक धनु में रहेगा। इसके बाद नवंबर 2018 तक मकर रहकर 22 दिसम्बर को कुम्भ राशि में भ्रमण करेगा।

उसी प्रकार अन्य ग्रह भी सभी राशियों में संचार करेगा। और उसका प्रभाव अल्पकाल के लिए ही सही आपके ऊपर अवश्य पड़ेगा। मेरी कोशिश यही होगी आपके जीवन में आने वाले सभी पहलुओ पर यथा संभव प्रकाश डालें ताकि आपको भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सके। यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है।

आप और आपका पारिवारिक जीवन / Family Life

वर्ष के प्रारम्भ में पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं आने वाली है इसका मुख्य कारण है कि सप्तम भाव जो कि पत्नी का भाव है उसमे मंगल ग्रह स्थित होगा। अतः आपके पारिवारिक जीवन में परेशानी बनी रहेगी। परन्तु यह स्थिति ज्यादा दिन तक नही रहेगा। गुरु के सप्तम भाव में होने से सभी समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगा अतः घबराने की विशेष आवश्यकता नही है।

इसलिए सभी रिश्तो में श्रद्धा, विश्वास तथा मेलजोल बनाये रखे अन्यथा रिश्तो में खटास आएगी। क्रोध तथा अविश्वास के कारण आपका पारिवारिक जीवन में मनमुटाव हो सकता है अतः गुस्सा और अविश्वास को बीच में न आने दे रिश्तो को सभी के दृष्टि से समझने की कोशिश करे तभी कोई फैसला ले। धैर्य बनाये रखे अचानक अथवा रिएक्शन में कोई फैसला न ले सब कुछ अनुकूल होगा।

माता (Mother) से संबंध बनाकर रखे। आप अपने अंतर्मन की बात माता के साथ शेयर भी कर सकते है। पिता के साथ विचारों की लड़ाई हो सकती है। अतः सावधान रहें और वाद-विवाद से यथा सम्भव बचें। संतान पक्ष को लेकर चिंता बनी रहेगी।

स्वास्थ्य / Health

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा। मन से भले ही बीमार हो सकते है इसलिए ज्यादा चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। देखा जाए तो पेट-संबंधी कुछ समस्या हो सकती है। जोड़ो में दर्द की शिकायत हो सकती है।

यौन समस्या, जोड़ों में दर्द तथा शरीर के निचले हिस्सों में भी कुछ दिक़्क़तें हो सकती हैं। मौसम परिवर्तन होने पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो सकती है। वर्ष के दूसरे चरण यानि सितम्बर मास के बाद से आपको सेहत के प्रति ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, वरना अस्पताल जाने की भी नौबत आ सकती है।

धन-संपत्ति की स्थिति / Wealth

धन-संपत्ति के मामले में यह वर्ष अच्छा रहेगा । निवेश (Investment) से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेकर निवेश करे। शेयर का काम विशेष फायदेमंद नहीं होगा यानि फायदा और नुक्सान करीब-करीब बराबर। बड़े ही सोच समझकर खर्च करे फिजूल खर्च हो सकते है अतः बचे। जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं

सितम्बर के बाद आय में रुकावट आ सकती है। आँख मूँद कर ख़र्च न करें। यदि कुंडली कोई गुरु की दशा चल रही है तो सितम्बर के बाद सतर्क हो जाए। अशुभ ग्रह की दशा चल रही हो तो अवश्य सावधानी बरते अशुभ ग्रह का ज्योतिषीय उपाय करके लाभ ले सकते है।

नौकरी / Job

इस वर्ष दसवें (कर्म) तथा एकादश (लाभ) भाव का स्वामी शनि नवम स्थान में में बैठा है यह स्थान भाग्य भाव है अतः ऐसी स्थिति में आपका प्रमोशन हो सकता है। अपने कर्त्तव्य का पालन निष्ठापूर्वक करे मंजिल अपने आप मिल जाएगा। अक्टूबर में गुरु का वृश्चिक राशि में प्रवेश होने पर उनकी दृष्टि बारहवे पर होगी तो स्थिति में परिवर्तन से लाभ होगा। (When I will get Transfer in service )

व्यवसाय / Business

व्यवसाय की दृष्टिकोण से अच्छा फल मिलने वाला है। कोई गलत काम न करें और न ही किसी दूसरे के काम में दखल दे नुकसान दे सकता है। अक्टूबर से पहले कोई नया कार्य भी प्रारम्भ हो सकता है। आपको जो भी मिलना है अवश्य मिलेगा हाँ अपना प्रयास निरंतर बनाये रखें। अक्टूबर से कारोबार में ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है।

प्रेम-संबंध / Love

आपके पंचम भाव पर किसी भी अशुभ ग्रह की दृष्टि नहीं है जो की प्रेम सम्बन्ध के लिए अच्छा है और आपको इस समयु का आनंद लेना चाहिए। यह समय रोमांस से भरा होगा। नवम्बर तथा दिसम्बर प्रेम सम्बन्ध में कड़वाहट शुरू होगा तथा प्रेम टूट भी सकता है। ( “ When I will get Love marriage”

सामाजिक तथा पारिवारिक मान-मर्यादा को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाये नहीं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पर सकता है। वैसे रिश्ते को बनाये रखने में विशवास करे तो अच्छा रहेगा। छोटी -छोटी बातो को अन्यथा न ले नहीं तो नुक्सान हो sakta h

क्या करें क्या न करें / What to do or not

आपके लग्न का स्वामी मंगल है अतः आप हनुमानजी के शरण में जाइए। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें सब समस्या अपने-आप समाप्त हो जाएगा।
सुन्दर काण्ड का पाठ भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
अपने आप पर भरोसा रखें तथा दूसरों पर विशवास।
नया कार्य शुरू करने से पहले अच्छी तरह से छानबीन कर ले तब आरम्भ करें किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय न लें।

*जय श्री महाकाल*

 वृष राशि (Taurus Sign ) इ,उ,ए,ओ,व,वि,वे,वो

आइये जानते है नववर्ष 2018 में वृष राशि के जातको का राशिफल कैसा होगा। नव वर्ष की शुरूआत में गुरु तुला राशि होगा उसके बाद गुरु का गोचर अक्टूबर में वृश्चिक राशि में होगा। शनिदेव सम्पूर्ण वर्ष धनु राशि में ही रहेंगे। राहु और केतु क्रमशः कर्क तथा मकर में सम्पूर्ण वर्ष रहेंगे।

तीव्रगामी ग्रह मंगल 15 जनवरी तक तुला राशि में होगा तथा उसके बाद वृश्चिक में 7 मार्च तक रहेगा इसके बाद 2 मई तक धनु में रहेगा। इसके बाद नवंबर 2018 तक मकर रहकर 22 दिसम्बर को कुम्भ राशि में भ्रमण करेगा।

उसी प्रकार अन्य ग्रह भी सभी राशियों में संचार करेगा। और उसका प्रभाव अल्पकाल के लिए ही सही आपके ऊपर अवश्य पड़ेगा। मेरी कोशिश यही होगी आपके जीवन में आने वाले सभी पहलुओ पर यथा संभव प्रकाश डालें ताकि आपको भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सके। यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया

नए वर्ष में आपका पारिवरिक जीवन सामान्य रहने वाला है। परिवार के सभी लोगो से स्नेह और सौहार्द का वातावरण बनाये रखने में आपकी अहम भूमिका होगी इस बात का ध्यान रखे। अपना फर्ज समझकर परिवार के सभी जरुरत को पूरा करना आपके लिए वरदान साबित होगा।

गुरु अष्टमेश होकर अक्टूबर से आपके दाम्पत्य स्थान में प्रवेश करेंगे यह वक्त है पारिवारिक सौहार्द को बनाये रखने का नहीं तो आपका एक वक्तव्य परिवार में बिखराव लाने के लिए पर्याप्त है। गुरु गोचर 2017-18 का फल

वृष राशि वालो के लिए शनि योगकारक ग्रह होकर अष्टम भाव स्थित में है स्त्री जातक की कुंडली के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं है धन तथा परिवार की हानि हो सकती है। धैर्य और बुद्धि के सहारे आप समस्या को सुलझा लें तो अच्छा रहेगा। माता के साथ बेहतर तालमेल बनाये रखें। माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है अतः यथाशीघ्र इलाज कराये कोई कोताही न बरते। पिता पिता का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है।

सितम्बर के बाद पत्नी के लिए अच्छा समय नहीं है स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है तथा आप दोनों में विचारो की लड़ाई हो सकती है। यदि समय रहते सूझबूझ से काम नहीं लिया गया तो विकराल रूप भी ले सकता है। परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों पर यथा संभव सकारात्मक सोच के साथ अमल करें अवश्य ही आपको लाभ मिलेगा वही यदि नकारात्मक सोच के साथ अमल करते है तो भयंकर परिणाम हो सकता है अतः अपने को उनके स्थान पर रखकर सोच-विचार करे तब कोई फैसला करे लाभ ही लाभ होगा।

Vrish Rashifal 2018 : स्वास्थ्य ( Health )

स्वास्य्य के दृष्टि से आप के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। दूसरे भाव पर शनि की दृष्टि होने से सिर और आँखों में दर्द अथवा जलन जैसी बिमारी हो सकती है। मार्च तथा सितम्बर से दिसम्बर महीना में विशेष रूप से स्वास्थ्य के प्रति सजग हो जाइये। इस समय किडनी इत्यादि की बिमारी से प्रभावित हो सकते है।

आपको गला सम्बन्धी शिकायत भी हो सकती है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। मसालेदार खाना खाने से एकदम परहेज करें। स्वास्थ्य को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं चलेगी। व्यायाम अवश्य करे प्राणायाम को अपना जीवन साथी बना ले।

Vrish Rashifal 2018 : धन संपत्ति (Wealth)

धन-सम्पत्ति के मामले में आपके लिए यह साल मिश्रित प्रभाव देने वाला है। किसी विशेष कार्य अथवा व्यवसाय वृद्धि के लिए इन्वेस्टमेंट करेंगे यह निवेश आँख मूंदकर न करें तो अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति कमोवेश सुदृढ़ होगी। अक्टूबर से आर्थिक मामले में और तेजी से सुधार होगा। आपके के द्वारा बनाये गए विभिन्न स्रोतों से धन का आगमन जरूर होगा। शेयर बाज़ार में पैसा सोचसमझकर ही लगाए तो ठीक रहेगा।

साल के शुरूआती दौर में उतनी अच्छी स्थिति नहीं रहेगी परन्तु बहुत खराब भी नहीं रहेगा। अपने ख़र्चों पर नियंत्रण जरूर रखे। जरुरत के अनुसार ही खर्च करें। वैसे यह वर्ष आपके लिए शुभ रहेगा।इस साल यदि आप कोई मकान लेना चाह रहे है तो आपकी इच्छा की पूर्ति होगी। या अपने पुराने मकान के साज-सज्जा में पैसा खर्च कर सकते है। जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं

Vrish Rashifal 2018 : नौकरी (Job / Profession)

यदि आप नौकरी नहीं कर रहे है तो आपके लिए यह वर्ष शुभ रहेगा। अचानक नया समाचार मिल सकता है। आपको अवश्य ही नौकरी के शुभ अवसर मिलेंगे। इसका मुख्य कारण है की वृहस्पति की दृष्टि आपके कर्म स्थान पर है। नौकरी की तलाश में है नौकरी अवश्य मिलेगी। When will I get service

यदि आप नौकरी कर रहे है तो सतर्क रहे। आप किसी षड्यंत्र के शिकार हो सकते है। इस वर्ष आपके कर्म का स्वामी शनि अष्टम स्थान में बैठा है इस कारण नौकरी में परेशानी हो सकती है। ( Transfer in service ) वृहस्पति की दृष्टि होने से समस्या का समाधान भी आपको मिल जाएगा परन्तु यह सब स्थिति केवल सितम्बर मास तक ही रहेगा । आगे के लिए सतर्क रहे ।
आप अपने अधिकारी से तालमेल बना कर रहे यह आपके लिये फायदे का सौदा होगा। सरकारी नौकरी वाले यह न समझे की मै तो सरकार का आदमी हूँ मेरा क्या होगा ? सावधानी के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठ बने रहे।

Vrish Rashifal 2018 : व्यवसाय (Business)

उद्यमेन सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः अर्थात परिश्रम से ही कार्यो की सिद्धि होती है केवल मन की कल्पना से नहीं। आप उद्यमशील बने आपको परिश्रम का लाभ मिलेगा। इस वर्ष विशेषतः सितम्बर के बाअद आपको साझेदारी में कोई काम करने का अवसर मिल सकता है परन्तु पूरी सावधानीपूर्वक कोई फैसला लेना उचित होगा जल्दबाजी में कोई फैसला न ले। ( Promotion in job )

यदि साझेदारी में कार्य कर रहे है तो संभल भी जाए यदि गुरु की दशा चल रही है तो अवश्य ही अक्टूबर माह से आपके साथ धोखा हो सकता है साझेदारी टूट सकती है काम में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। हां यदि अपने जीवनसाथी को कारोबार में भागीदार बनाते है तो आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा।

आपके सारे कार्य येन केन प्रकारेण पूरा होगा अतः आप घबराये नहीं बस केवल अपना कार्य ईमानदारी और लगन के साथ करते रहें।

Vrish Rashifal 2018 : प्रेम-संबंध (Love Relation)

प्रेम-संबंध के मामले में यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहेगा। पुराने रिश्तो में दरार तथा नए रिश्तो की शुरुआत हो सकती है। एक दूसरे के साथ आप रोमांटिक क्षण का एहसास करेंगे। परन्तु इतना रोमांटिक न हो जाहे की परेशानी उत्पन्न हो जाए। धीर-धीरे रिश्तो में प्रगाढ़ता आएगी अतः जल्दीबाजी न करे।

प्यार मोहब्त में अपनी मर्यादा का अवश्य ख्याल रखें क्योकि वृहस्तपति लाभेश के साथ-साथ अष्टमेश भी है अष्टमेश गुप्त सम्बन्ध तो देता ही है साथ में रिश्तो को तोड़ने का भी कार्य करता है।

वाणी और व्यवहार पर संयम रखे। मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का सकारात्मक इस्तेमाल करे तो अच्छा रहेगा नहीं इसके कारण रिश्तो में कड़वाहट आ सकती है।

इसी प्रकार जनवरी, मई अक्टूबर तथा दिसम्बर महीना में सतर्क रहे प्यार के साथ नोकझोक लड़ाई झगड़ा संभावित है कोई कड़ा फैसला न ले नहीं तो परेशानी हो सकती है।

Vrish Rashifal 2018 : क्या करें क्या न करें

आपके लिए मंगल और बुध मारकेश है अतः यदि बुध और मंगल गोचर में अशुभ राशि में हो या अपने नीच राशि क्रमशः मीन और कर्क में हो तो कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से अवश्य ही बचें।

वृहस्पति भी आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है अष्टमेश होकर अक्टूबर माह में आपके सप्तम भाव में होगा उस समय तक पारिवारिक परेशानी आ सकती है। अतः कोई भी फैसला सोचसमझकर अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाकर ही ले।

आप अपनी दशा के अनुसार ग्रहों का उपाय करे तो अच्छा रहेगा। परन्तु एक साधै सब सधै के अनुसार हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करना आपके लिए शुभ होगा। पत्नी को आप जितना सम्मान देंगे आप की समस्या अपने-आप समाप्त हो जायेगी। इस साल का मूल मन्त्र यही है।

*जय श्री महाकाल*

मिथुन राशि (Gemini Sign ) क,कि,कु,घ,च,के,ह

Mithun Rashifal 2018

आइये जानते है नववर्ष 2018 में मिथुन राशि के जातको का राशिफल कैसा होगा। नव वर्ष की शुरूआत में गुरु तुला राशि होगा उसके बाद गुरु का गोचर अक्टूबर में वृश्चिक राशि में होगा। शनिदेव सम्पूर्ण वर्ष धनु राशि में ही रहेंगे। राहु और केतु क्रमशः कर्क तथा मकर में सम्पूर्ण वर्ष रहेंगे। तीव्रगामी ग्रह मंगल 15 जनवरी तक तुला राशि में होगा तथा उसके बाद वृश्चिक में 7 मार्च तक रहेगा इसके बाद 2 मई तक धनु में रहेगा। इसके बाद नवंबर 2018 तक मकर में रहकर 22 दिसम्बर को कुम्भ राशि में भ्रमण करेगा।

उसी प्रकार अन्य ग्रह भी सभी राशियों में संचार करेगा। और उसका प्रभाव अल्पकाल के लिए ही सही आपके ऊपर अवश्य पड़ेगा। मेरी कोशिश यही होगी आपके जीवन में आने वाले सभी पहलुओ पर यथा संभव प्रकाश डालें ताकि आपको भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सके। यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है।

आप और आपका पारिवारिक जीवन (Family Life)

इस साल आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। पत्नी / पति के साथ रिश्तो में प्रगाढ़ता आएगी। परन्तु ये न सोचे की केवल प्यार ही प्यार होगा आपसी मनमुटाव भी होगा। आखिर प्यार में यह भी जरुरी है नहीं तो एक दूसरे को मनाने का आनंद कैसे उठाएंगे। साल का अधिकाँश समय आप लोग एक साथ व्यतीत करेंगे। दांपत्यजीवन को सुखी बनाने के लिए अपने जीवनसाथी की बातों को अहमियत देना सीखे। नकारात्मक टिका-टिप्पणी से दूर रहना ही आपके लिए बेहतर होगा।

माता के साथ संबंध बेहतर रहेंगे और अच्छा सम्बन्ध बनाकर रखना ही आपके लिए ठीक रहेगा। पिता के साथ मतभेद संभावित है परन्तु पिताजी को नौकरी और व्यापार में आशातीत सफलता मिलने वाली है। कारोबार में भाई-बहन का सहयोग मिलेगा परन्तु जीवनसाथी के साथ रिश्तो में तनाव हो सकता है ।

स्वास्थ्य (Health)

नव वर्ष में आपका स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा शनि का सप्तम भाव में होने से आपको अपने पत्नी को लेकर बिमारी और हॉस्पिटल का चक्कर लगेगा । आपको कोई लम्बी चलने वाली बिमारी भी हो सकती है अतः आप अपने स्वास्थ पर अवश्य ध्यान दे दिखाने में आलस्य न करे नहीं तो जानलेवा भी हो सकती है। खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

यदि शनि या मंगल की अंतरदशा और महादशा चल रही हो तो इस साल ज़्यादा सतर्क रहना चाहिए। लिवर और गुप्तांगो में कुछ परेशानी हो सकती है। शरीर का कोई भाग विकसित (बढ़) होकर परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आपको शल्य चिकित्सा की भी जरुरत पड़ सकता है ।

कन्धा, पीठ और कमर दर्द से भी कुछ परेशानी हो सकती है। जैसे कहा गया है कि समस्या समाधान के साथ ही पैदा होती है, इसलिए समस्या में ही समाधान ढूँढने की कोशिश करें। आप नियमित योग करें कपाल भाति योग अवश्य करें। योग आपके लिए रामबाण की तरह है।

धन-संपत्ति की स्थिति (Wealth)

धन-संपत्ति के मामलो में यह साल आपके लिए ठीक रहने वाला है। आप अपने हैसियत से कुछ ज्यादा सोचेंगे और उसके लिए कल्पना की उची उड़ान देंगे परन्तु केवल काल्पनिक योजना से आपका काम नहीं चलने वाला है।
इस वर्ष राहु ग्रह आपके लग्न भाव में पुरे वर्ष रहेगा। राहु के कारण आप धन के मामले में ख्याली पुलाव पकाएंगे जो आपको बाद में मानसिक परेशानी दे सकता अतः आप सोचे कम और करें ज्यादा। जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं

आपको आर्थिक मामलों को लेकर बहुत ज़्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है कोई भी ग़लत कदम धन-हानि का कारण बन सकता है। सोच समझकर खर्च करे किसी के उपर पैसे ख़र्च करने से पहले खूब सोच ले। इस साल धन योग है,धीरे-धीरे वृद्धि होगी, घबराएँ नहीं।

नौकरी पेशा (Job / Profession)

आने वाले नव वर्ष में आपके कर्म भाव का स्वामी वृहस्पति सितम्बर तक पंचम स्थान में रहेगा और उसके बाद अक्टूबर से छठे भाव जाएंगे। is भाव से गुरु की दृष्टि कर्म, तथा धन भाव पर होगी परिमाण स्वरूप अक्टूबर या इसके बाद आप नौकरी अवश्य ही प्राप्त करेंगे। When will I get service

यही समय है भविष्य के लिए योजना बनाने का और उसका लाभ लेने का। हा एक बात का गाठ बांध लीजिये की यदि आप सोचते होंगे की समय तो ठीक चल रहा है नौकरी तो मिल ही जायेगी तो इस भूल में न रहे। क्योकि नौकरी तो आपके पराक्रम के आधार पर ही मिलने वाली है ऐसे नहीं। अतः आलस्य छोड़कर परिश्रम करे लाभ मिलेगा।

यदि नौकरी कर रहे है तो आपको कुछ ज्यादा काम भी करना पड़ सकता है। गुरु की दृष्टि वृश्चिक राशि से कर्म भाव पर होगा हां ये हो सकता है कि आपको घर पर से भी काम करना पड़े आप इसके लिए तैयार रहे। राहु की भी नवम दृष्टि आपके कर्म स्थान पर पड़ रही है अतः किसी भी कार्य के लिए जल्दबाजी न करे तथा कोई गलत रास्ता भी न अपनाये। गलत रास्ता अपनाना नुकसान दे सकता है। ( When I will get Promotion in job )

अपना स्वभाव हँसमुख बनाये रखे सब बढ़िया (अच्छा) ही होगा। भावनाओं पर कंट्रोल रखे। व्यर्थ में किसी के उपर दोषारोपण न करें। मीडिया,आईटी, इंजिनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोगों के लिए यह साल खूब सफलता देने वाला है।

व्यवसाय (Business)

व्यवसायी के लिए यह साल बहुत महत्वपूर्ण रहेगा आपको अपने लाभ मिलने वाला है। ब्याज से लाभ हो सकता है। साझे में काम करने का अवसर मिल सकता है। आपको विभिन्न स्रोतों से धन का लाभ होने वाला है। बीच-बीच में कभी कभी परेशानी भी आ सकती है आपसी विवाद भी हो सकता है परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है। धैर्य से काम ले सब ठीक हो जाएगा। Business through Birth Chart

जो लोग वक़ालत के क्षेत्र में कार्य कर रहे है उनके लिए यह साल बहुत अच्छा है। डॉक्टर, शिक्षा तथा मैनेंजमेंट के क्षेत्र से जुड़े हैं या इससे संबंधित क्षेत्र में आपका पैसा लगा है तो ठीक-ठाक आमदनी होने की सम्भावना है।

प्रेम-संबंध (Love Life )

मिथुन राशि के व्यक्ति खुशमिजाज होते है। प्रेम की बातें करते करते थकते भी नहीं। यह वर्ष इनके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपकी इच्छा पूरी होने वाली है।यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो अपने प्रेमी से आप पूरी तरह से सुख मिलने वाला है। यदि शादी करना चाहते है तो आप परिवार में शादी की बात आप सबके सामने रख सकेंगे। ( “Love marriage” इसलिए अपने प्यार का इज़हार करने में कतराएँ नहीं। यदि आप शादीशुदा हैं तो पत्नी का सहयोग अवश्य ही मिलेगा।

दाम्पत्य जीवन तनाव भरा रह सकता है उसमे भी ज्यादातर अहम् का टकराव रहेगा। यदि झूठ बोलकर प्यार का आनंद लेना चाहते है तो ऐसी गलती न करे। दाम्पत्य जीवन में ईमानदारी बनाये रखे आपका कल्याण होगा।

यौन-संबंध (Sex Life)

इस वर्ष आप यौन सुख का भरपूर आनंद लेंगे। हालांकि आप हमेशा सेक्स के सम्बन्ध में सोचते रहते होंगे। आपको दुविधा में पड़ने की बिमारी है। हो सकता है की आपको मानसिक सुख से ही संतोष करना पड़े। वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती है आपको उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए। जीवनसाथी का सुख आपको मिलते रहेगा। पहले आप पहले आप में समय न गवाए।

राहु केतु के स्थान परिवर्तन होने से केतु आपके आठवें घर में रहेगा और वहाँ से द्वादश भाव को देखेगा यही कारण है की सेक्स के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा। केतु गोचर फल 2018 केतु के कारण आपको यौन सम्बन्धी समस्या भी हो सकती है । महिलाओं को मासिक धर्म संबंधी परेशानी हो सकती है परन्तु शारीरिक संबंध स्थापित करने में यह पक्ष बाधक नहीं होगा। अवैध संबंधों से बचे यह बिमारी दे सकता है या अन्य (सामाजिक, पारिवारिक) परेशानी उत्पन्न कर सकता है। जानें ! राहु गोचर 2018 का आपके राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा

क्या करें क्या न करें (What to do or not )

सर्वप्रथम आप अपना लक्ष्य निर्धारित करे सफलता आपके पास होगी।
अपने आप पर भरोसा करें।
अपने को कम न आंके आप में असीम शक्ति छुपा है मै हूँ का आनंद उठाये।
यदि मंगल या शनि की दशा अंतर्दशा चल रही हो तो हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करना अच्छा रहेगा।
शारीरिक परेशानी है और गुरु की दशा चल रही हो तो विष्णु सहस्त्रनाम का जप करे तथा चना दाल का दान प्रत्येक वृहस्पतिवार को करे शुभ फल मिलेगा।

*जय श्री महाकाल*

कर्क राशि (Cancer Sign ) ही,हु,हे,हो,डा,डी,ड,डे,डो

आइये जानते है नववर्ष 2018 में कर्क राशि के जातको का राशिफल कैसा होगा। वैदिक ज्योतिष पर आधारित भविष्यफल पढ़ने के बाद आप वर्ष 2018 में होने वाली सभी प्रकार के घटना-दुर्घटना से पूर्व में ही परिचित हो जाएंगे और और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप नए वर्ष की पूरी योजना बनाने में सफल रहेंगे।

Kark Rashifal 2018 – कर्क राशिफल 2018

आप और आपका पारिवारिक जीवन

इस साल आपको पारिवारिक जीवन में परेशानी आएगी। पत्नी का स्वास्थ्य खराब होगा या किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा संभव है। साल के शुरुआत में संतान को लेकर कोई समस्या आ सकती है। जाने आपकी कुंडली में संतान सुख है या नहीं इस कारण आपसी मनमुटाव भी हो सकता है। किसी प्रेम सम्बन्ध को लेकर पारिवारिक रिश्तो में परेशानी आएगी। और इस खेल में आपके परिवार की जीत होगी यह भी सत्य है अतः आप बड़े ही सावधानीपूर्वक कोई फैसला ले।

आपको जीवनसाथी का साथ मिलेगा यदि आप सत्य कदम पर चल रहे है। परिवार में जो भी बड़े सदस्य है उनके ऊपर श्रद्धा-विशवास रखें तथा किसी भी कार्य में यदि उनका सहयोग लेते है तो पारिवारिक समस्या अवश्य ही कम हो जाएगी। निःसंतान योग का कारण

स्वास्थ्य | Health

कर्क राशिफल 2018 राशिफल के अनुसार इस साल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है। आपको पेट सम्बन्धी कुछ दिक्क़तें आ सकती हैं। सीने में कुछ समस्या आ सकती है। अपने खान -पान पर ध्यान दे संतुलित आहार लेना ही बेहतर विकल्प है। किसी भी तरह की परेशानी हो तुरंत ही चिकित्सक से परामर्श ले। आपके रोग भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में बैठा है अतः बीमारी के कारण पारिवारिक रिश्तो में भी तनाव आ सकता है।

धन संपत्ति | Wealth

धन सम्पति के मामले में यह वर्ष आपके बहुत अनुकूल नहीं है, परन्तु घबराने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ ज़्यादा नुकसान होने वाला नहीं है। जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं ?मामूली उतार-चढ़ाव तो होते ही रहता है। जितना परिश्रम करेंगे उतना अवश्य मिलेगा इसका मुख्य कारण है की आपके चतुर्थ तथा पंचम भाव में बृहस्पति देव जो की धन के कारक है बैठे है। अन्य स्रोत से भी धन का आगमन होता रहेगा। अपने खर्च पर ध्यान अनावश्यक खर्च से बचे सब ठीक रहेगा।

नौकरी-पेशा (Job / Profession)

Kark Rashifal 2018 (कर्क राशिफल) के अनुसार नौकरी वालों के लिए यह साल सफलता और प्रतिष्ठा दिलाने वाला होगा। छठे भाव का स्वामी गुरु चतुर्थ भाव से कर्म स्थान को देख रहा है इस कारण नई नौकरी के लिए प्रबल योग बनेगा तथा यदि नौकरी कर रहे है तो पद प्रतिष्ठा या पदोन्नति हो सकती है। यह सब अक्टूबर तक हो जाएगा। When will I get service अपने बॉस के साथ ज्यादा बहशबाजी करना अच्छा नहीं है सावधानी बरतने में ही बुद्धिमानी है।

व्यापार | Business

Kark Rashifal 2018 (कर्क राशिफल) के अनुसार व्यापार की दृष्टि से यह लाभ प्रदान करने वाला वर्ष है। व्यापारी इस साल अधिक लाभ कमा सकते हैं। यदि आपका अपना कारोबार है तो उस क्षेत्र में आपको यश की प्राप्ति होगी। यदि आप कोई बड़ा ऋण लेने की योजना बना रहे है तो सफलता मिलेगी और इस ऋण को आप अपने व्यापार में लगा सकते है। व्यापार में विरोधी सक्रिय हों जायेंगे परन्तु डरने की जरुरत नहीं है। ( Promotion in job )

आप अपने अहंकार और क्रोध को बिलकुल त्याग दीजिये। यदि मंगल या बृहस्पति की महादशा या अंतर्दशा चल रही है तो व्यापार में अधिक वृद्धि होने की सम्भावना होगी। शनि की दशा अन्तर्दशा वाले संभलकर व्यापार करें।

प्रेम-संबंध | Love relation

प्यार-मोहब्बत के लिए यह वर्ष अनुकूल है। इस साल आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप का किसी अन्य के साथ भी प्रेम-संबंध बनने की संभावना है। यह वर्ष रोमांस से भरा रहेगा। यदि आप प्रेम विवाह करना चाह रहे है तो यह बहुत ही अच्छा अवसर है इस मौके का फ़ायदा उठाना चाहिए। आपका प्रेम विवाह का रूप ले सकता है। (जानें ! क्या प्रेम विवाह होगा ?

Kark Rashifal 2018

क्या करें क्या न करें (What to do or not )

किसी भी प्रकार के निवेश सोच-समझकर करें।
किसी के साथ विवाद न करे चाहे क्यों न वह आपसे छोटा ही हो।
अपने अधिकारियो के साथ विवाद से बचने की भरपूर कोशिश करे खासकर मई तथा दिसंबर माह में । आप अपनी प्रतिक्रिया तुरंत देने से बचे।
आपके लिए बुध,शनि, तथा वृहस्पति बहुत अच्छा नहीं है यदि इस ग्रह की दशा अन्तर्दशा चल रही है तो आपको इसका उपाय करना चाहिए।
शनि के लिए हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करे।
वृहस्पति के लिए विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करे तथा वृहस्पति ब्रत करे।

*जय श्री महाकाल*

सिंह राशि ( Leo Sign ) म,मु,में,मो,ता,टी,टु,टे

आइये जानते है नववर्ष 2018 में सिंह राशि के जातको का राशिफल कैसा होगा। वैदिक ज्योतिष पर आधारित भविष्यफल पढ़ने के बाद आप वर्ष 2018 में होने वाली सभी प्रकार के घटना-दुर्घटना से पूर्व में ही परिचित हो जाएंगे और और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप नए वर्ष की पूरी योजना बनाने में सफल रहेंगे।

आप और आपका पारिवारिक जीवन ( You and Your Family Life)

यह साल आपको नई उचाईयों पर ले जाने वाला है त्रिकोण का स्वामी गुरु तृतीय भाव में बैठा है और सप्तम दृष्टि से अपने भाग्य स्थान को देख रहा है। आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। बच्चो की नौकरी लग सकती है या आपका संतान कोई व्यवसाय करने के लिए आपसे सहायता मांगेगा आप इसके लिए तैयार रहे तो ठीक रहेगा। यदि आपकी कुंडली में गुरु अशुभ ग्रह अथवा अशुभ भाव के स्वामी के साथ बैठा है और गुरु की दशा भी शुरू हो रही है तो सतर्क हो जाए पारिवारिक परेशानी बढ़ेगी। आपको घर छोड़ने की नौबत तक आ सकती है।

गुरु अष्टमेश होकर मध्य सितम्बर मास तक आपके तृतीय भाव में होगा उस समय तक पारिवारिक परेशानी आ सकती है जमीन-जायदाद की खरीद-विक्री हो सकती है अतः कोई भी फैसला सोच समझकर अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाकर ही ले।

पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव भी आएगा परन्तु परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जीवन है तो उतार-चढ़ाव जरुरी है। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे। जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद संभव है। किसी बड़े सपने को लेकर तनाव हो सकता है। यथार्थ में जीने का प्रयास करे। पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, परन्तु माता के साथ विभेद संभव है। घर में माता अपनी चलाने की कोशिश करेंगी। पुराने घर में सौदर्यीकरण संभव है। भाई -बंधू के साथ तनाव हो सकता है।

स्वास्थ्य (Health)

साल 2018 में आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आपको चेस्ट में दर्द तथा पेट में गैस आपको ज्यादा समस्या उत्पन्न कर सकता है। इसके कारण आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के मरीजों के लिए अधिक सावधानी बरतने का समय है। दिल और रक्त से सम्बंधित रोगों से सचेत रहें। स्नायु (nervous system) दुर्बलता भी आपको परेशान कर सकता है। समय समय पर डाक्टरों से परामर्श अस्वश्य ही लेते रहें।

अपने आपको संतुलित रखने का प्रयास करें। किसी भी परिस्थिति में अनावश्यक दबाव महसूस नहीं करे। अपने वज़न को ज्यादा नहीं बढ़ने दीजिये। नियमित व्यायाम करे तो अच्छा रहेगा।

धन संपत्ति (Wealth)

साल 2018 में आपकी धन संपत्ति की स्थिति सामान्य रहने की उम्मीद है। अक्टूबर माह से धन के मामलो में वृद्धि संभावित है कोई नए कार्य से धनागम हो सकता है । पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। फिक्स्ड डिपॉज़िट या जीवन बीमा इत्यादि का लाभ मिलने वाला है। कार्यों के प्रति पूर्ण समर्पित रहे धन लाभ में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी। जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं ?

नौकरी (Job / Profession)

जो लोग नौकरी की तलाश में है उनके लिए यह वर्ष खुशखबरी प्रदान करने वाला है खासकर जिस जातक की कुंडली में शुक्र दूसरे, सप्तम तथा एकादश भाव में हो तो साल के अंत तक नौकरी अवश्य ही मिलेगी। नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष ख़ुशियों भरा रहेगा। पढ़े ! मेरी नौकरी कब लगेगी ? आपको नौकरी में वह सब कुछ मिलेगा जिसकी आप प्रतीक्षा कर रहे थे। आपको नौकरी के अतिरिक्त भी लाभ मिलने की सम्भावना है परन्तु यह सब साल के अंत तक सम्भव है।

व्यापार (Business)

व्यापार की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी सभी मनोकामनाएँ की पूर्ति होगी। इलेक्ट्रॉनिक बाजारों के लिए बहुत अच्छा समय है आप उसमे पैसा लगा सकते है। शेयर का कार्य भी कर सकते है परन्तु सोच समझकर ही शेयर का काम करे क्योकि आपके शेयर भाव में शनि देव बैठे है आपको लम्बे निवेश में ही फायदा होगा न की अल्प काल के निवेश में। व्यावसायिक क्षेत्र में यदि आप साझेदारी में काम कर रहे हैं तो बेहद सतर्क रहने की जरुरत है अन्यथा साझेदारी में भी कटुता और नुकसान दोनों हो सकता है। Business through Birth chart

प्रेम-संबंध (Love Relation)

प्रेम भाव का स्वामी गुरु अपने से लाभ स्थान में बैठकर सप्तम भाव को देख रहे है कुंडली में यह स्थिति प्रेम और प्रेम विवाह के लिए बहुत ही अच्छा है। परन्तु प्रेम भाव में शनि देव बैठे है यह स्थति ठीक नहीं है प्रेम में खटास संभव है। क्या मेरा प्रेम विवाह होगा ? पहले से जो प्रेम चल रहा है उसमे कटुता आ सकती है प्रेम सम्बन्ध टूट सकता है।

यौन सम्बन्ध (Sexual Relation)

सिंह राशि वाले गर्म प्रकृति के होते है यही कारण है कि सेक्स के प्रति इनका रुझान बना रहता है। आप पति-पत्नी दोनों इस वर्ष यौन सुख का पूर्ण आनंद प्राप्त करेंगे। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाये रखने में कोई मौका न गवाए।

क्या करें क्या न करें (what to do or not)

जल्दबाजी और अति उत्साह में कोई निर्णय लेने से बचे।
यात्रा तथा स्थान परिवर्तन में सावधानी बरतें।
शराब जैसे व्यसन से दूर रहना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
अहंकार और क्रोध से बचे ये दोनों आपके बने बनाये काम को बिगाड़ सकता है।
खर्च सोच-समझकर करे तो बेहतर रहेगा।
आपकी राशि के लिए शनि तथा बुध ग्रह अशुभ है और यदि आपकी कुंडली शनि या बुध की दशा चल रही हो तो ग्रह की शांति के लिए हनुमान चालीसा का अवश्य ही नियमित पाठ करे।
प्रत्येक शनिवार को पीपल में जल तथा शनि मंदिर में दीप दान करे।
यदि बुध की दशा चल रही हो तो कुवारी कन्या को दान देना शुभ रहेगा।

*जय श्री महाकाल*

कन्या राशि ( Virgo Sign ) टो,पा, पी, पू, ण, ठ,पे,पो

आप और आपका पारिवारिक जीवन (you and your family Life)

पारिवारिक जीवन के दृष्टिकोण से नया साल आपको मिश्रित फल देने वाला है। परिवार के सदस्यों तथा सगे सम्बन्धियों के साथ रिश्तो में कुछ कड़वाहट होगी। वैचारिक मतभेद होने से तो कोई रोक नहीं सकता। जीवनसाथी के साथ विचारों की लड़ाई हो सकती है परन्तु ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है सब अपने आप ठीक हो जाएगा। पत्नी के द्वारा धन लाभ का योग बन रहा है। साल के आरम्भ में यथा मार्च तक अपने क्रोध पर काबू रखे तो आगे के लिए ठीक रहेगा नहीं तो इसका असर सितम्बर मास तक रहेगा।

चतुर्थ भाव में शनि के होने से माता के साथ रिश्तों में भी दरार आ सकता है। प्रॉपर्टी को लेकर विवाद संभव है। इस विवाद में आपको हानि हो सकती है। इसी कारण घर तक छोड़ने की नौबत आ सकती है परन्तु यदि आप न्याय के रास्ते पर रहेंगे तो आपकी जीत होगी अन्यथा समस्या बढ़ सकती है। पिता के साथ आपका सम्बन्ध सामान्य बना रहेगा।

स्वास्थ्य (Health)

पारिवारिक रिश्तों में परेशानी के कारण होने वाले मानसिक तनाव (Depression) से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ने वाला है। इस वर्ष स्वास्थ्य में उतार-चढाव बना रहेगा यदि शनि की दशा या अन्तर्दशा चल रही है तो निश्चित ही बीमार होंगे और आपकी परेशानी बढ़ेगी। पेट सम्बन्धी शिकायत हो सकती है।

स्नायु सम्बन्धी परेशानी से इंकार नहीं कर सकते। कमर तथा जंघा में दर्द की शिकायत हो सकती है। योग तथा स्वस्थ्य आहार के शरण में जाकर इन परेशानी से बच सकते है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दे। यदि आप नशे के आदि है तो साल के शुरुआत में ज्यादा नशा के सेवन के कारण कोई शारीरिक परेशानी आ सकती है।

kanya Rashifal 2018 | कन्या राशिफल 2018

धन सम्पत्ति (Wealth)

नए साल में आर्थिक हानि के आप शिकार हो सकते है। लेन-देन के मामले में आपके साथ धोखा-धड़ी हो सकती हैं। अतः पूर्ण रूप से सतर्क रहें। आप अपना काम ईमानदारी के साथ करते रहे सब ठीक रहेगा परन्तु ज्यादा चालाकी आपके ऊपर भारी पड़ सकता है। जल्दीबाजी में कोई फैसला न लें। गलत मित्रो से सावधान रहे। सितम्बर माह तक का समय आपके लिए अनुकूल है । क्या मेरी कुंडली में धन योग है ?

प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते है तथा उससे धन कमा भी सकते है। घर में कोई शुभ कार्यो में खर्च हो सकता है। नए साल में वाहन खरीदने का योग है। यदि गुरु ग्रह की दशा चल रही है तो वाहन खरीद सकते है।

नौकरी (Job / Profession)

इस साल आपको नौकरी में नये मौके प्राप्त होंगे। यदि नौकरी की तलाश में है तो यह बहुत अच्छा अवसर है आपको नई नौकरी मिल सकती है और यह योग अक्टूबर से पहले तक बना है अतः नौकरी के लिए तन मन और धन लगा दीजिये सफलता आपके हाथो में होगा।( when I will get job)
नौकरी में अधिकारियो का सहयोग मिलेगा। परन्तु कार्य का दायरा बढ़ेगा कार्य के सिलसिले में घर से बाहर भी जाना पड़ सकता है । नौकरी में तरक्की ( Promotion)

व्यापार (Business)

नया साल में व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ प्राप्त होगा| व्यवसाय को लेकर आपको यात्रा करना पर सकता है। यदि साझा में व्यापार कर रहे है तो धोडा संभलकर काम करे। आय अधिक होगी और उसकी तुलना में खर्च कम होगा। साल की शुरुआत अच्छी रहेगी।

आपके लिए यह साल व्यापारिक व व्यावसायिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है अतः आप दिलखोलकर कार्य करे। पत्रकारिता तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों को इस वर्ष लाभ मिलने वाला है। अक्टूबर माह से आपके कार्यो में विस्तार संभव है । जीवन में थोड़ी बहुत परेशानी तो आती ही रहती है और आएगी भी सकारात्मक सोच रखे सब अपने आप ठीक हो जाएगा। Business through Astrology

प्रेम तथा यौन संबंध (Love and Sexual Life)

नए साल में प्रेम भाव का स्वामी दूसरे तथा तीसरे भाव में रहेगा अतः प्रेम के मामले में यह वर्ष सामान्य रहेगा। अपनी वाणी पर संयम रखे यह आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि प्रेम में सच्चाई नहीं है तो आप अवश्य ही धोखे के शिकार होंगे। प्रेम में प्रमाद /आलस्य रिश्तो के डोर को तोड़ सकता है। वैसे आप इस साल आपके प्रेम संबंधों में स्थायित्त्व का योग बन रहा है। आप प्रपोज़ भी कर सकते है और परिणय -सूत्र ( Love marriage ) में बंध भी सकते है परन्तु यह स्थिति सितम्बर बाद ही संभव है। आप अपने प्रेम भरे जीवन पथ को अपनी व्यावसायिक जिन्दगी से दूर ही रखे तो बेहतर रहेगा।

क्या करें क्या न करें (What to do or not)

अपने विवेक का परिचय देते हुए पारिवारिक समस्या को अपने से बड़ो के ऊपर छोड़ देना ही उचित रहेगा।
संतोष और धैर्य का परिचय देना ठीक रहेगा।
भावना में आकर फिजूल खर्च न करें।
यात्रा में सावधानी बरते अच्छा रहेगा।
कन्या राशि वालो के लिए मंगल ग्रह ठीक नहीं है अतः आपको नियमित रूप से सम्पूर्ण वर्ष हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा और यदि शारीरिक कष्ट है तो बजरंगबाण का पाठ करें।
आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह अच्छा नहीं है और यदि आपको नुकसान ज्यादा हो रहा है या मान-सम्मान में कमी महशुस कर रहे है या सूर्य की महादशा या अंतरदशा चल रही हो तो उन्हें नियमित रूप से सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए तथा सूर्य स्तुति का पाठ करना चाहिए ।
यदि शुक्र की महादशा चल रही हो तो शुक्रवार को गाय को खीर अवश्य खिलाये।
यदि गुरू की महादशा चल रही है तो गुरूवार का व्रत ( Thursday Fasting Vrat ) करना चाहिए।

*जय श्री महाकाल*

तुला राशि (Libra Sign) रा,री,रू,रे,ता,ति,तु,ते

Tula Rashifal 2018 | तुला राशिफल 2018

आप और आपका पारिवारिक जीवन |You and Your Family Life

तुला राशि वालो के लिए शनि चतुर्थेश और पंचमेश होने के कारण योगकारक ग्रह है और योगकारक होकर तृतीय स्थान में बैठा है अतः आप आपका गृह परिवर्तन संभव है और यह परिवर्तन घर में उपस्थित सदस्यों भाई-बहन के साथ अच्छा सम्बन्ध नहीं होने के कारण हो सकता है। भाई-बहन के साथ सम्बन्धो में कड़वाहट आ सकती है। पारिवारिक सम्पति को लेकर भाइयो के साथ रिश्ता खराब हो सकता है। इसके कारण दाम्पत्य जीवन में भी परेशानी आ सकती है।एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप संभव है अतः सच्चाइयो का सामना करना ही आपके लिये बेहतर विकल्प होगा।

चतुर्थेश शनि होने के कारण माता जी के कारण पारिवारिक विभेद का योग है। संतान पक्ष को लेकर कोई विवाद हो सकता है साथ ही उनकी सेहत को लेकर भी परेशानी हो सकती है। पिताजी यदि साझेदारी में कोई व्यवसाय करते है तो थोड़ा सँभलने में ही बुद्धिमानी है आपस में विवाद हो सकता है। पिताजी को कोई बिमारी परेशान कर सकती है खासकर जोड़ो का दर्द। परिवार के ऊपर खर्च होने का योग है। घर में साज-सज्जा के ऊपर खर्च हो सकता है।

स्वास्थ्य (Health)

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस वर्ष ज्यादा सतर्क rahne की आवश्यकता है। शरीर के गुप्त भाग में परेशानी हो सकती है। किडनी, गॉलब्लेडर, लिवर इत्यादि में कोई दिक्कत आ सकती है अतः डॉकटर के सम्पर्क में रहना उचित होगा। मस्तिष्क,तथा जोड़ों में दर्द जैसी बीमारी के शिकार हो सकते है। ठंढा-गर्म के कारण आप बीमार हो सकते है। पाचन सम्बन्धी शिकायत भी हो सकती है। लिवर में सूजन आ सकता है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। नियमित व्यायाम करने से ऐसी बीमारियों में लाभ मिलेगा।

धन-संपत्ति (Wealth)

धन-संपत्ति के मामलों में पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संतान के ऊपर धन व्यय करना पर सकता है तथा संतान से धन का लाभ दोनों संभव है। अक्टूबर से धन कारक गुरु आपके धन भाव में होंगे यह स्थिति धन के लिए शुभ संकेत है । यदि आप पैसे वाले है तो इस समय आप ब्याज पर पैसे देकर धन कमाएंगे।

क्या मेरी कुंडली में धन योग है ?

यदि गुरु की दशा अन्तर्दशा आपकी कुंडली में चल रही है तो आप लोन भी ले सकते है इसमें कोई संदेह नहीं यह लोन अपने पारिवारिक स्टेटस को बढ़ाने अथवा सुख सुविधा का उपभोग करने के लिए ले सकते है।

नौकरी (Job / Profession)

नौकरी भाव का स्वामी वृहस्पति लग्न में बैठे है तो आपको निश्चित ही नौकरी ( when I will get job) का लाभ मिलेगा जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे है उन्हें भी अवश्य ही लाभ मिलनेवाला है किन्तु यदि आप छोटे रास्ते का चयन करते है तो असफलता हाथ लगेगी। आप अच्छी से नौकरी के लिए पढाई करे साल के अंत तक नौकरी के लिए बहुत ही अच्छा योग बना हुआ है अतः यह वर्ष आलस्य वा कोताही का नहीं है आपने पूरा एफर्ट दीजिये सफलता आपके कदमो में होगा।
शनि की दृष्टि बुद्धि भाव पर है इसके कारण आपमें नकारात्मक सोच डेवलप होगा अतः आप किसी भी तरह से ऐसा न होने दे यदि ऐसा होता है तो आपके लिए बहुत ही खराब है। छात्रों को आलस्य के कारण नुकसान होने वाला है अतःआलस्य से बचें अच्छा रहेगा। आप नौकरी में तरक्की ( Promotion) का भी लाभ ले सकते हैं। अधिकारियों तथा सहकर्मियों का वांछित सहयोग मिलेगा। अतः आप भी सभी लोगों का पूर्ण सहयोग करें अपने अंदर सकारात्मक विचारों को जन्म दें आपको दोगुना लाभ मिलेगा।

व्यवसाय (Business)

आप कोई नया व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते। साझे दारी में व्यवसाय करने का अवसर मिलने वाला है। यदि आप कोई फैक्ट्री लगाना चाह रहे है तो यह अनुकूल समय है इसके लिए परिश्रम करें अवश्य ही लाभ मिलेगा। आप पुराने प्रॉपर्टी को बेच कर कोई नया प्रॉपर्टी ले सकते है। आप जितना लाभ सोच रहे है उससे कम ही लाभ मिलेगा परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है। ऐसा योग ही है इसमें आप कुछ नहीं कर सकते है। Business through Astrology

अचानक निवेश न करें अपने विश्वसनीय या किसी ज्योतिषी से सलाह जरूर ले लें। अपनी योजना बनाकर ही व्यय करें। अक्टूबर से किसी व्यवसाय में निवेश करेंगे इसके लिए आप बैंक से अथवा किसी सहयोगी से पैसा ले सकते है। शुभ कार्यो में खर्च होने की सम्भावना है। इस साल में आप साझेदारी में कोई कार्य कर सकते हैं।

प्रेम तथा यौन संबंध | Love &Sexual Relation

इस साल तुला राशि वालो के लिए यह वर्ष प्रेम और रोमांस से भरा वर्ष होगा प्रेम भाव का स्वामी प्रेम भाव को देख रहा है साथ ही विवाह भाव को भी देख रहा है अतः प्रेम और प्रेम विवाह ( Meri Shadi Love Marriage Hogi) दोनों का योग बन रहा है। यदि प्रेम का अध्याय पहले से शुरू है तो आप घर में अपने माता-पिता से अपने सम्बन्ध को बताकर परिणय -सूत्र में बंध सकते है। यदि आपकी जन्मकुंडली में विवाह की दशा अन्तर्दशा चल रही है तभी विवाह संभव है।

प्रेम भाव पर शनि देव की दृष्टि है अतः सामजिक मान मर्यादा के विपरीत कोई कार करते है तो सतर्क हो जाए आपके ऊपर आरोप लग सकता है। वाद-विवाद और उसके बाद केश-मुकदमा से इंकार नहीं किया जा सकता। अतः आप संभलकर प्रेमानंद लें। शादी-विवाह में बाधा के मुख्य कारण तथा समाधान

आप यौन सुख का आनंद तो लेंगे परन्तु सामंजस्य बनाना बहुत जरुरी है।बच्चों जैसे हरकतों से बचें। कहीं आपके चरित्र पर दाग न लग जाए।

क्या करें क्या न करें (What to do or Not)

यदि पारिवारिक क्लेश से बचना चाहते है तो अपने वाणी पर लगाम लगाये तो अच्छा रहेगा।
आप नीली या नीलम रत्न (Blue Sapphire) को धारण कर सकते है परन्तु धारण करने से पहले अवश्य ही जांच लें।
कार्य तथा व्यापार में वृद्धि के लिए मोती रत्न (Pearl gemstone) को धारण कर सकते है।
स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी है तो आपको वृहस्पति व्रत अवश्य करना चाहिए साथ ही विष्णु सहस्त्र पाठ का नियमित पाठ करना चाहिए।

*जय श्री महाकाल*

वृश्चिक राशि (Scorpio Sign) तो,न,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू

Vrishchik Rashifal 2018 | वृश्चिक राशिफल 2018

आप और आपका पारिवारिक जीवन (You and Your Family Life)

इस वर्ष आपको पारिवारिक जीवन मे आनन्द मिलने वाला है। भाई-बहन (Brother-Sister) के साथ आपके रिश्ते सामान्य रहेंगे। उनके साथ आपको घुमने का भी मौका मिलने वाला है तथा उनके ऊपर आपको खर्च भी करने का मौका मिलेगा। आपको अपने सगे सम्बन्थियों की ओर से ख़ुशियाँ मिलने वाली है। इन लोगों के साथ आपका ताल-मेल भी बना रहेगा।

शनिदेव आपके दूसरे भाव में बैठे है अतः परिवार के लिए यह स्थिति बहुत अच्छी नही है दाम्पत्य जीवन में खलल संभव है। झूठ बोलने के कारण परेशानी हो सकती है एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप संभव है अतः सच्चाइयो का सामना करना ही आपके लिये बेहतर विकल्प होगा।चतुर्थेश शनि का धन भाव में होने से आप प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे। माता जी के कारण पारिवारिक विभेद का योग है।

संतान भाव का स्वामी गुरु व्यय भाव में स्थित है अतः संतान को लेकर कोई विवाद हो सकता है साथ ही उनकी सेहत को लेकर भी परेशानी हो सकती है। पिताजी को कोई लम्बी चलने वाली बिमारी हो सकती है। भाई- बहन का पूर्ण सहयोग मिलेगा तथा उनसे लाभ भी होगा। परिवार के ऊपर खर्च होने का योग है। आपके ऊपर अभी शनि की अंतिम साढ़ेसाती भी चल रही है। “शनि स्तोत्र “ का नियमित पाठ करना चाहिए।

शनि की अष्टम भाव पर दृष्टि है जिसके कारण घर में पैतृक संपत्ति को लेकर अनबन हो सकता है। जायदाद की खरीद बिक्री संभव है। यद्यपि साल के कुछ दिनों में आपको अनेक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता हैं। लेकिन अक्टूबर माह से आपके पारिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी, परंतु इससे पूर्व सावधानी बरतना बेहद ही ज़रूरी है।

माता के साथ संबंध अच्छे नहीं रहेंगे, क्योंकि हमेशा कुछ न कुछ विवाद होने की संभावना है, लेकिन पिता के साथ ठीक रहेगा। पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। संतान से ख़ुशी मिलेगी, लेकिन उनका ज़िद्दी रवैया आपको कभी-कभी परेशान कर सकता है।

स्वास्थ्य (Health)

यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सामान्य रहेगा। आपको गले से ऊपर के भाग में परेशानी हो सकती है। आँख,कान, मस्तिष्क,तथा जोड़ों में दर्द जैसी बीमारी के शिकार हो सकते है। ठंढा-गर्म के कारण आप बीमार हो सकते है। पाचन सम्बन्धी परेशानी का सामना करना पडेगा। लिवर से सम्बन्धित समस्या आ सकती है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। यदि नियम पूर्वक व्यायाम करते है तो ऐसी बीमारियों में लाभ मिलेगा।

Vrishchik Rashifal 2018 | वृश्चिक राशिफल 2018

धन सम्पत्ति (Wealth)

धन भाव का स्वामी गुरु आपके व्यय स्थान में बैठकर प्रॉपर्टी, ऋण तथा पैतृक सम्पति के भाव को देख रहा है अतः प्रॉपर्टी का खरीद बिक्री का योग बन रहा है। धन भाव का स्वामी गुरु खर्चे के भाव में बैठा है अतः जरुरत से ज्यादा खर्च होगा हालांकि यह व्यय शुभ कार्यो के लिए होगा। यदि कही निवेश करना चाह रहे है तो सोच समझकर ही निवेश करें जल्दबाजी में कोई फैसला न ले अन्यथा नुकसान होगा।

अक्टूबर मास से गुरू का संचार लग्न में हो रहा है अतः इस समय आपको पुत्र लाभ के साथ-साथ धन का भी लाभ होगा। शेयर बाज़ार से भी बेहतर लाभ होने की संभावना है, इसलिए इसमें अपनी सहभागिता बनाए रखें। यदि बृहस्पति की महादशा या अन्तरदशा चल रही है तो अवश्य ही धन की प्राप्ति होगी।

नौकरी (Job / Profession)

यदि आप नौकरी नहीं कर रहे है तो यह समय स्ट्रगल का है। यदि आप विदेश जाना चाहते है तो पढ़ने के लिए इस समय विदेश जाने ( Education in foreign country) का योग बन रहा है। यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो संभलकर रहे आपके खिलाफ साजिश हो सकती है। कार्यस्थल पर अपने अभिमानी प्रवृत्ति से बचने की कोशिश करें। अपने कार्य पर ध्यान दे और अपने पर ही भरोसा करें अन्य पर नहीं। अपने क्रोध पर काबू रखें बड़े अधिकारियों से अनबन हो सकती है आप इससे बचे।( Promotion in job )

व्यवसाय (Business)

व्यवसाय की दृष्टि से यह साल मिश्रित फल देने वाला है। लाभ होने की पुरी उम्मीद होगी परन्तु उम्मीद से कम ही लाभ होगा। आप लाभ के लिए अवैध स्रोतों का इस्तेमाल करेंगे परन्तु यह आपके लिए ठीक नहीं यही ईमानदारी से ही लाभ कमाने की कोशिश करें और आप को इसका फायदा भी मिलेगा। Business through Astrology

व्यवसाय में इस वर्ष भाग्य आपकी पूरी तरह से मदद करने वाला है। दोस्तों और चाहने वालों की मदद से आपके कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे। हालाँकि इसके बावज़ूद भी वर्ष के कुछ दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि साझेदारी में कोई कार्य कर रहे हैं तो सतर्क रहे आपके साथ धोखा भी हो सकता हैं।

प्रेम और यौन सम्बन्ध | Love & Sexual Relationship

आप के प्रेम भाव का स्वामी वृहस्पति अक्टूबर से केंद्र वा लग्न में बैठा रहेगा यह शुभ योग है। प्रेम भाव का स्वामी गुरु साल के प्रारम्भ में व्यय भाव में बैठा है यदि पहले से प्रेम चल रहा है तो प्रेम टूट सकता है सावधान हो जाए आप दोनों के विचारो में भिन्नता आएगी फलतः सम्बन्ध में कड़वाहट हो सकती है। दिल टूट सकता है।जानें ! आपकी शादी लव मैरिज होगी या नहीं

ऐसी स्थिति शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए जिद्द के कारण भी हो सकता है आपका प्रेम भाव का स्वामी सेक्स भाव में बैठा है। यह स्थान जेल का भी है यदि इच्छा विरुद्ध कार्य कर रहे है तो जेल जाने की नौबत आ सकती है। अतः सम्बन्ध की पवित्रता को बनाये रखे तथा अक्टूबर माह का इन्तजार करे।

अक्टूबर माह से प्रेम-संबंधों से प्रसन्नता मिलने वाली है। अपने रिश्ते को बनाएं रखने के लिये एक दूसरे के ऊपर श्रद्धा और विशवास बनाएं रखना हि बेहतर विकल्प है। हर स्तर पर एक दूसरे को समझने की कोशिश करें और विवेक से काम लें। इस माह से आपका जीवन रोमांस से भरा रहेगा। आपका प्रेम शादी का भी रूप ले सकता है।

यौन सुख का आनंद आपको पूरे वर्ष मिलने वाला है। आपके उतेजनापूर्ण व्यवहार से कभी कभी संबंधों में खटास भी आ सकता है। आप अपने जीवन साथी की मजबूरी को समझने की कोशिश करें ।उतेजना के कारण आप कुछ वैसा भी कार्य कर सकते हैं जो आपको नहीं करना चाहिए। अप्राकृतिक कार्य करने से बचें ।जानें ! राहु गोचर का आपके राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा

क्या करें और क्या न करें (What to do or not)

आपका राशि स्वामी मंगल है अत: शुभ प्रभाव के लिए आपको मूंगा रत्न धारण करना चाहिए।
मंगल के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए सबसे अच्छा उपाय होगा कि आप हनुमान चालिसा का नियमित रूप से पाठ करें।
अपने गुस्सा पर नियंत्रण रखें।
यदि आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो आपको बजरंग बाण का नियमित पाठ करना चाहिए

*जय श्री महाकाल*

धनु राशि (Sagittarius Sign)  ये,यो,भ,भा,भी,भू,भे,ध,फ,ढ़

Dhanu Rashifal 2018 | धनु राशिफल 2018

आप और आपका पारिवारिक जीवन | You and Your Family Life

धनु राशि का स्वामी गुरु लाभ स्थान में बैठकर संतान तथा विवाह भाव को देख रहा है यदि आप विवाह के लिए इच्छुक है तो आपकी शादी हो जायेगी और यदि आप संतान के लिए इच्छुक है तो संतान का सुख मिलेगा कितना अच्छा योग आपके लिए इस वर्ष बन रहा है शायद आपने इसकी कल्पना तक नहीं किया होगा आपको इसका लाभ जरूर लेना चाहिए। पढ़े ! गुरु का तुला में गोचर आपके लिए कैसा रहेगा ?

जिस जातक की इस वर्ष शादी होगी उसे संतान सुख भी मिलेगा। आप के परिवार में सदस्यों की संख्या में वृद्धि होने वाली है। पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद विवाद या तर्क-वितर्क होने की संभावना दिखाई दे रही है। हालाँकि आप अपनी समझबुझ से इस समस्या को दूर कर सकते हैं ।

दाम्पत्य जीवन में कोई विशेष समस्या नहीं आने वाली है फिर भी थोड़ी बहुत नोकझोंक संभावित है और आपको इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लेना चाहिए। यह स्थिति केवल झूठ तथा अविश्वास या सत्य को छिपाने के कारण उत्पन्न हो कृपया ऐसा न होने दे। एक दूसरे के विचारो को जाने उसे निःस्वार्थ भाव से तर्क की कसौटी पर परखे उसके बाद कोई उचित फैसला ले ऐसा करने पर आप को कोई समस्या नही आने वाली है।

माता के साथ संबंध ठीक रहेगा। भाई-बहन के साथ संबंध थोड़े बिगड़ सकते हैं खास कर छोटे भाई के साथ। बड़े भाई से लाभ की संभावना है इनसे रिश्ता बना कर रखे यदि उनसे प्रत्यक्ष लाभ हुआ तो क्या हुआ यह जाने की आपको जो लाभ हुआ है वह उनके आशीर्वाद से ही हुआ है।

शनि आपके लिए मारकेश है अर्थात मृत्युतुल्य कष्ट देने वाला ग्रह है । अभी आपकी शनि की साढ़े साती भी चल रही है। 2018 में शनि की साढ़े साती का प्रभाव और यदि जन्म कुन्डली में शनि की महादशा या अन्तर्दशा चल रही हो तो आपको ज़्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है जिसके कारण आप तनाव में रह सकते हैं। यदि बृहस्पति की दशा चल रही है तो पिता के लिए खतरे की घंटी है।

स्वास्थ्य (Wealth)

यदि आपकी जन्मकुंडली में शुक्र या बुध की दशा अन्तर्दशा चल रही हैं तो आप बीमारी से बचने का पुरा इंतजाम कर लीजिए। दूषित रक्त और दूषित भोजन जनित रोग होने की संभावना है। अतः बेहतर स्वास्थ्य के लिए इन सब चीज़ों से दूरी बनाकर रहें। खान-पान पर ध्यान दें, वरना लिवर में कुछ दिक्क़तें हो सकती हैं। इसके प्रति गंभीर रहें और ज़्यादा तेलयुक्त आहार लेने से बचें।

पैर में तकलीफ हो सकती है चोट भी लग सकती है। सर्वाइकल के कारण आप कुछ ज्यादा परेशान रह सकते है। वाणी दोष के कारण मानसिक व्याघात हो सकता है। मूत्राशय से सम्बन्धित कोई बीमारी होने की आशंका है। यदि बृहस्पति की दशा चल रही है तथा गुरु ग्रह पर अशुभ ग्रह की दृष्टि या युति है तो चीनी (Sugar) या लिवर(Liver) सम्बन्धित शिकायत हो सकती है।

धन सम्पत्ति (Wealth)

आपके धन का स्वामी शनि आपके लग्न में बैठकर कर्म भाव को देख रहे है धन के लिए यह अच्छी स्थिति है। धन कमाने के लिए आप जितना मेहनत कर करेंगे उसके अनुसार अवश्य ही फल की प्राप्ति होगी। अन्य स्रोत से भी धन लाभ होने की संभावना है। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। पिता से धन लाभ की प्रबल सम्भावना है। पत्नी धन लाभ में सहयोगी बन सकती है।

नौकरी (Job / Profession)

नौकरी चाहने वाले लोगों के लिए अच्छा अवसर है। यदि बुध आपकी जन्मकुंडली में तीसरे, सातवे, तस्था नवमे भाव में स्थित है तो निश्चित ही आपको नौकरी मिलेगी आप नौकरी ज्वाइन करने की तैयारी शुरू कर दीजिये परनत कर्म करना न भूले क्योकि कर्म का ही लाभ मिलेगा। When I will get job ?

यदि आप नौकरी बदलना चाहते है तो सितम्बर तक में बदल सकते है। जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए यह साल बेहतर रहने वाला है।जहां आप कार्य कर रहे है वहां आपके कार्य करने के तरीका से अधिकारी तथा सहकर्मी बेहद खुश होंगे। आपकी आय में वृद्धि होगी। नौकरी भाग्य वृद्धि का जरीया बनेगा । अधिकारियों के साथ बेहतर संबंध बनाकर रखने से लाभ ही लाभ होगा। यदि जन्म कुंडली में शनि देव ठीक नहीं है तो नौकरी में परेशानी भी आ सकती है।

व्यवसाय (Business)

व्यवसाय के दृष्टि से इस साल में बेहतर लाभ मिलने वाला है। फिर भी जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना उचित नहीं होगा। सही-ग़लत का चुनाव करने के बाद ही कोई निर्णय लेना ठीक रहेगा। कारोबार के मामले में कोई भी फ़ैसला लेते समय पूरी सावधानी बरतें नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। Business through Astrology

इस वर्ष आप ग़ैरकानूनी तरीक़ों से धन कमाने की कोशिश करेंगे भुलकर भी ऐसा न करें नहीं तो सकारात्मक परिणाम के स्थान पर आपको नकारात्मक परिणाम मिल सकता है। आप ऐसे चक्रब्यूह में फंस जाऐंगे कि वहाँ से निकलना मुश्किल होगा। इसलिए आर्थिक मामलों में पारदर्शिता बरतना ही समस्या का समाधान है।

प्रेम तथा यौन सम्बन्ध (Love &Sexual Relationship)

आपके प्रेम-रोमांस भाव का स्वामी मंगल है तथा लाभ स्थान से गुरु की दृष्टि भी प्रेम भाव पर है अत: सितम्बर माह तक तो आपके ऊपर प्यार का भूत चढ़ा ही रहेगा। क्या, मेरी कुंडली में प्रेम विवाह लिखा है ? मई से नवम्बर तक मंगल मकर राशि में उच्च होकर अपनी राशि तथा प्यार भाव को देखेगा जिसके कारण आपमें प्यार का ऐसा खुमार चढ़ेगा की उसे जिंदगी भर नहीं भूलेंगे।

प्यार में उत्तेजना ज्यादा होगा परन्तु यह खतरनाक साबित हो सकता है आपको इस पर अंकुश रखना ही होगा। रिश्तों के बीच किसी प्रकार के संदेह को पैदा न होने दें। रिशतों बनाएं रखना ही बेहतर विकल्प होगा। इस वर्ष आप यौनसुख का भरपूर आनंद उठाने वाले हैं। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। अवैध सम्बन्ध की ओर आपका झुकाव रहेगा इससे बचें । जानें ! राहु गोचर का आपके राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा

क्या करें क्या न करे (What to Do or Not )

अपने क्रोध को अपने पास ही रखे इसका इस्तेमाल अन्य के लिए न करे अन्यथा नुक्सान हो सकता है।
समस्या आने पर धैर्य से काम लें तथा किसी अनुभवी बुज़ुर्ग व्यक्ति का सहारा लेना न भूलें। आपको पोखराज या
टोपाज रत्न को धारण करना चाहिए ।
भाग्य वृद्धि के लिए माणिक रत्न ( Ruby Gemstone) धारण करना अच्छा रहेगा।
यदि शनि की दशा चल रही है तो प्रतिदिन पीपल में जल देना शुभ रहेगा।
यदि आप धन लाभ चाहते हैं तो श्री सूक्त का नियमित पाठ करें आपके लिए शुभ रहेगा।

*जय श्री महाकाल*

मकर राशि (Capricorn Sign) भो,ज,जी, खी,खू,खे,खो,ग,गी

Makar Rashifal 2018 | मकर राशिफल 2018

आप और आपका पारिवारिक जीवन (You and your Family Life)

शनि आपके लिए लग्नेश तथा मारकेश दोनों है और यदि जन्म कुन्डली में शनि की महादशा या अन्तर्दशा चल रही हो तो आपको ज़्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। शनि लग्नेश तथा धनेश होकर व्यय भाव में स्थित है इसलिए इस वर्ष धन तथा शरीर दोनों की हानि होने का योग बन रहा है आप सतर्क हो जाए अपने खर्चे पर पाबंदी लगाए सोच समझकर खर्च करना बेहतर विकल्प होगा।

आपके पारिवारिक जीवन में कड़वाहट आ सकती है। जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है इसका मुख्य कारण होगा आपका अहंकारी स्वभाव तथा गुस्सा पर नियंत्रण न रख पाना। छोटे भाई-बहनों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर वाद विवाद, हो सकता है। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें क्योकि वाणी दोष के कारण समस्या बढ़ने का योग बना हुआ है।

इस वर्ष माता तथा पिताजी के साथ रिश्ते सामान्य रहेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है विवेक से काम लेने में ही भलाई है। आपके ऊपर परिवार का दायित्व बढ़ सकता है। पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है जिसके कारण आप तनाव में रह सकते हैं।

यदि आप अपना घर या कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है तो अच्छा समय है इस वर्ष अक्टूबर तक आपका अपना घर जरूर हो जाएगा। वाहन खरीदने का भी योग बन रहा

स्वास्थ्य (Health)

स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रह सकते है अतः इस साल स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपके लिए बहुत ज़रूरी है। इसका मुख्य कारण है लग्नेश शनि का हॉस्पिटल भाव में होना। आपको अस्पताल का चक्कर लग सकता है इसलिए सर्वप्रथम मन से मजबूत और ख़ुश रहिये सब ठीक रहेगा। आपको दांतों की या मुह से सम्बन्धित कोई बीमारी हो सकती है।

बाए आँख में मोतियाबिंद की शिकायत हो सकती है। आँख का देखभाल अच्छी तरह से करे अन्यथा आँख की रौशनी जा सकती है। आप तरल पदार्थ का सेवन कम करते हैं यह आपके लिये ठीक नहीं है अतः पानी, दूध तथा जूस का आवश्यकतानुसार अवश्य ही सेवन करें। व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें अच्छा रहेगा।

धन सम्पत्ति (Wealth)

धन सम्पत्ति के मामले में इस साल आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। धन भाव का स्वामी शनि व्यय स्थान में बैठकर धन भाव को देख रहा है अत: धन व्यय से इंकार नहीं किया जा सकता। केतु आपके सम्पूर्ण वर्ष लग्न भाव में तथा राहु आपके सप्तम भाव में रहेंगे रसहु – केतु के कारण कोई गलत निर्णय से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना ठीक नहीं होगा। कोई भी निवेश सोचसमझकर करें।

अनियोजित कार्य एवं खर्च से बचें। आप के अपने भी धोखा दे सकते हैं। भाई भी आपके साथ होकर अपने लिए कार्य करने लग सकते है। जब मई से नवम्बर में मंगल धनु राशि में प्रवेश करेगा उस समय आप अपने धन को खुद से दूर जाता हुआ महसूस कर पायेंगे। इस वर्ष जमा किया हुआ पैसा भी खर्च हो जाएगा ऐसा योग बना हुआ है।

नौकरी पेशा (Job / profession)

नौकरी की दृष्टि से यह साल आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है । When will I get service आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत होगी। यदि नौकरी कर रहे है तो संभाल जाए नौकरी जा भी सकती है अतः पूरी निष्ठां के साथ कार्य करे उसी में भलाई है। नौकरी में ट्रांसफर भी हो सकता है ( Transfer in service ) यदि नौकरी चेंज करना चाह रहे है तो आपको वह अवसर मिलने वाला है परन्तु सोच समझकर ही कोई निर्णय ले तो अच्छा रहेगा। एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी की तलाश न करे अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

वर्ष का अंतिम भाग धोड़ा अच्छा जायेगा। नौकरी कर रहे है उन्हें पदोन्नति के कुछ अवसर मिलेंगे। नौकरी से आपको मान-सम्मान ( Promotion in job ) भी मिलने वाला है। नौकरी में यात्रा का योग बन रहा है। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाहते है तो आप तैयार हो जाइए आपको अवश्य ही अच्छी सैलरी के साथ नई नौकरी मिलेगी। परन्तु यदि आपकी कुंडली में दशा अशुभ ग्रहों की चल रही है आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

व्यवसाय (Business)

आपके व्यय भाव में शनि बैठे है इसलिए लाभ की दृष्टि से आपके लिए यह साल बहुत शुभ नहीं होगा। व्यवसाय के विस्तार के लिए आप पूरा कोशिश करेंगे परन्तु सफलता देर से मिलेगी। यदि हॉस्पिटल से सम्बंधित कोई कार्य है तो वृद्धि होगी। हाँ यह भी न भूले की व्यय भाव में स्थित शनिदेव मारकेश भी है अतः परेशानी तो होगी परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है शनि लग्नेश भी है।

व्यापार में नए साझेदार भी मिल सकते हैं और आपको इसका फायदा उठाना चाहिए। वस्तुतः इस साल का नफा नुकसान आपके पुरुषार्थ पर निर्भर करेगा की आपने अपने पुरुषार्थ का कितना उपयोग किया है। उद्यमेन सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः अर्थात कार्यो की सिद्धि मेहनत करने से होती केवल मन में सोचने या योजना बनाने से

प्रेम तथा यौन संबंध (Love and Sexual Relation)

रोमांस की दृष्टि से यह साल बुरा नहीं है। आप जहाँ कार्य कर रहे है वहीँ से प्यार का दौर शुरू होने वाला है आप उसका आनंद लीजिये परन्तु कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। सितम्बर के बाद आप अपने प्यार का इजहार विवाह के रूप में भी कर सकते है ( “Love marriage” is possible in this year) परन्तु आप संकोच भी करेंगे क्योंकि आप में समाज के विरुद्ध जाने की हिम्मत नहीं है परन्तु यदि प्यार को पाना है तो आपको हिम्मत तो दिखानी ही पड़ेगी कोई बात नहीं प्यार किया है तो डरना कैसा ?

यौन सुख ( Sex Happiness) के प्रति आप में उतावलापन ज्यादा रहेगा इस पर नियंत्रण भी जरुरी है। आप इस वर्ष यौन सुख का पूरा आनंद लें सकेंगे। आरोप प्रत्यारोप तथा अपयश जैसे स्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा परन्तु तब जब आप सहयोग करेंगे

क्या करें क्या न करें (What to Do or Not )

आपके राशि का स्वामी शनिदेव हैं अतः आपको शनिदेव की उपासना अवश्य करनी चाहिए।
“शनि स्तोत्र” का नियमित पाठ करें।करे
ॐ शं शनैश्चराय नमः का नियमित पाठ करें।
शनिदेव के उद्धार करने वाले हनुमानजी है अतः मान-सम्मान धन-दौलत तथा उत्तम स्वास्थ के लिए “हनुमान चालीसा” का पाठ करना शुभ रहेगा।
स्वास्थ्य के लिए “बजरंगबाण” का पाठ करें।
“काले घोड़े के नाल” या “नाव के कील की अंगूठी ” धारण करने से कार्यो में सफलता मिलेगी।
यदि शनि की दशा या अन्तर्दशा चल रही है तो मॉस, मदिरा का बिल्कुल ही सेवन न करें।
दुसरो की बुराई करने से बचें।
अपने कार्यो के प्रति ईमानदारी आपको उचाई तक ले जायेगा।

*जय श्री महाकाल*

कुम्भ  (Sagittarius) गु, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो,

आप और आपका पारिवारिक जीवन (You and Your Family Life)

राशि वा लग्न भाव का स्वामी शनि लग्नेश होकर लाभ भाव से अपने घर को देख रहा है जो एक अच्छा संकेत है। अपनी पुरानी योजनाओ को आप इस साल मूर्तरूप प्रदान कर सकते हैं। 2018 में शनि की साढ़े साती का फल
इस वर्ष आप अपनी इच्छा को पूर्ति करने के लिए वह सब करेंगे जो करना चाहिए और उसमे आपको सफलता भी मिलेगी। इस साल आप ऐसा कार्य करेंगे जो आपके जीवन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

छोटे भाई-बहनों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर वाद विवाद, हो सकता है। अपने क्रोध पर नियंत्रण तथा तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें। इस वर्ष माता तथा पिताजी के साथ रिश्ते सामान्य रहेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है विवेक से काम लेने में ही भलाई है। आपके ऊपर परिवार का दायित्व बढ़ सकता है। अपने पिता का धन आप अपने व्यापार अथवा अपने सुख सुविधा के उपभोग के लिए खर्च करेंगे।

कुम्भ राशि का स्वामी शनि सम्पूर्ण वर्ष लाभ भाव में बैठकर लग्न भाव को देख रहें हैं अत: नव वर्ष में आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। पारिवारिक रिश्ते मधुर बनें रहेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी । वैवाहिक जीवन का आनंद आपको मिलते रहेगा ।

माता-पिता के साथ संबंध मधुर बना रहेगा परन्तुकभी कभार वैचारिक भिन्नता के कारण अनबन हो सकती है। भाईयों के साथ रिश्ते बनाकर रखने में बुद्धिमानी है। यदि संतान सुख की इच्छा रखते है तो आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य (Health)

वर्ष 2018 में आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।सर्दी खांसी तथा जोड़ों के दर्द से कुछ परेशानियां आ सकती है।परन्तु ज्यादा घबराने की बात नहीं है। अमावस्या या पूर्णिमा के दिन दांतों में दर्द की शिकायत हो सकती है। मन से स्वस्थ रहने की कोशिश करें । यदि शनि की दशा अन्तर्दशा चल रही है तो मास-मदिरा के सेवन करने से बचें। नहीं तो इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा।

आप को तरल पदार्थ के सेवन करते समय सावधान रहना पड़ेगा क्योकि आपको इन्फेक्शन होने का डर है अतः पानी, दूध तथा जूस का सेवन करते समय शुद्धता का ध्यान रखे । व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें अच्छा रहेगा कपाल भांति अवश्य ही करे।

धन सम्पत्ति (Wealth)

इस साल धन के मामलों में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। फिर भी अपने साझेदार से संभलकर रहना ही उचित होगा। वैसे आपको कभी कभार उधार पैसा लेने की जरूरत पड़ सकती है। अकारण धन बर्बाद न करें। दूसरों की मदद करें परन्तु अपनी हैसियत के अनुसार ही।

मित्रों की मदद से लाभ होने की संभावना है। आपके धन और लाभ का स्वामी बृहस्पति आपके भाग्य स्थान में बैठे है यह स्थिति धन के लिए बहुत अच्छा है। आपको अपने पिता से धन का लाभ होगा। अपने पिता से पैसा लेकर कोई व्यापार कर सकते है।

नौकरी (Job/Profession)

आपको नौकरी का अवसर मिलेगा। पदोन्नति ( Know when you will get Promotion ) की संभावना प्रबल है। यदि विलम्ब हो रहा है तो परेशान न हो तरक्की अवश्य होगी।आपकी सैलरी भी बढेगी। यदि नई नौकरी की तलाश में है तो सितम्बर के बाद आपको नौकरी अवश्य मिलेगी।

यदि मंगल की दशा चल रही है तो स्थानान्तरण ( Know when you will get Transfer )और पदोन्नति दोनो साथ साथ हो सकता है।शनि की दशा आपके लिए अच्छा रहेगा।यदि आप विदेश जाने की ईच्छा रखते है तो यह अनुकूल समय है।

व्यवसाय (Business)

व्यवसाय के दृष्टि से यह साल आपके लिए शुभ रहेगा। राशि स्वामी शनि लाभ भाव में है यह स्थिति व्यापार में लाभ प्रदान करने वाला है। देर हो सकती है परन्तु अन्धेर नहीं। यदि साझेदारी में कोई कार्य कर रहे है तो थोड़ा सावधान रहें। व्यर्थ विवाद से बचें। धैर्य से काम लेने में भलाई है। Business through Astrology

सितम्बर माह के बाद धन भाव का स्वामी गुरु भी कर्म स्थान में आ जाएंगे अतः धन लाभ का योग बन रहा है आप अपने व्यापार के माध्यम से असीमित धन कमाएंगे। आपके व्यापार की वृद्धि होगी।

प्रेम तथा यौन संबंध (Love &Sexual Relationship)

आपके प्रेम भाव पर अशुभ ग्रह शनि की दृष्टि है अत: प्रेम में मधुरता के साथ साथ खटास भी बनी रहेगी। आप अपने प्रेम का इज़हार करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे परन्तु देर से यह कार्य करने के कारण परेशानी आएगी फिर भी धैर्य धारण करे सब ठीक हो जाएगा क्योकि आपके प्रेम भाव पर गुरु की दृष्टि है। जानें ! आपकी शादी लव मैरिज होगी या नहीं

काम में व्यस्तत के कारण अपने प्यार को ज़्यादा समय नहीं देना आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है अत: आप समय निकालकर जीवन का आनन्द लें। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में श्रद्धा और विश्वास बनाएं रखें।

इस साल आप यौन सुख का भरपूर आनन्द उठा सकते हैं परन्तु आलस्य के कारण आपको रिश्तों में दरार आ सकती है। दूसरे के साथ या अप्राकृतिक यौन इच्छाओं में वृद्धि होगी। परन्तु कोई भी काम सामाजिक तथा पारिवारिक दायरों को ध्यान में रखकर ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। जानें ! राहु गोचर का आपके राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा

क्या करें क्या न करें (What to Do or Not)

कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें।
जल्दबाजी में किसी के कहने पर निवेश न करें।
अपने क्रोध पर काबू रखें और वाद-विवाद से बचें।
आपके राशि का स्वामी शनि है और आपकी दशा भी शनि की चल रही है तो प्रतिदिन पीपल के पौधे में जल देना शुभ रहेगा।
हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से नौकरी एवं व्यापार में वृद्धि होगी।
सुन्दर कांड का पाठ करने जीवनसाथी तथा परिवार के सदस्यों के साथ सौहार्द का भाव बना रहेगा।

*जय श्री महाकाल*

मीन राशि ( Pisces) : दि, दु, दे, दो, थ, झ, चा, ची

Meen Rashifal 2018 | मीन राशिफल 2018

आप और आपका पारिवारिक जीवन | You and Your Family Life

आपके राशि का स्वामी मध्य अक्टूबर तक तुला राशि में तथा अष्टम भाव में बैठा है और यह इसके कारण आपके कार्यो में रुकावट आ सकती है, जिसके वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ेगा उसे संभालने का प्रयास करें। परिवार के सदस्यों के मथ्य समन्वय स्थापित कर के ही चलें। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे। वाद विवाद से बचें।

पैतृक प्रॉपर्टी को लेकर कोई परेशानी आ सकती है उस समय धैर्य तथा पूर्ण विवेक से काम ले। घर के बड़े सदस्यों के आशीर्वाद से आपकी यह समस्या हल हो जाएगा। केश-मुकदमे में धन का व्यय हो सकता है।

भाई बहन का सहयोग मिलते रहेगा। माता पिता के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा परन्तु पिता के साथ वैचारिक मतभेद संभावित है। पारिवारिक समस्याओं को सुनें समझे और उसके बाद ही कोई निर्णय लें। अपनी बात को जबरदस्ती किसी के उपर न थोपें सकारात्मक दृष्टिकोण रखें।

स्वास्थ्य (Health)

मीन लग्न वा राशि का स्वामी बृहस्पति सितम्बर तक तुला राशि में तथा अपनी राशि से अष्टम अर्थात मृत्यु स्थान में होगें अत: आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है आप बीमार हो सकते हैं। लिवर ( Liver) सम्बन्धी शिकायत हो सकती है। खान-पान पर विशेष ध्यान चाहिए अन्यथा चीनी की बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।

कैल्शियम की कमी हो सकती है और उसके कारण आपको हड्डियों की बीमारी हो सकती है। प्रतिदिन व्यायाम करना आपके लिए फायदेमंद होगा। यदि बृहस्पति की महादशा में सूर्य की अन्तर्दशा या सूर्य की महादशा में बृहस्पति की अन्तर्दशा चल रही हो तो अवश्य ही बीमार होंगें।

धन सम्पत्ति (Wealth)

धन के मामले में यह वर्ष आपके लिए कुछ नई दिशा प्रदान करने वालाहै। धन आगमन के रास्ते खुलेंगे। पिता से भी धन मिलने का योग है। अनियोजित कार्य में निवेश सोच -समझकर ही करें। धन के मामलें में आपके साथ विश्वासघात हो सकता है। इसलिए किसी पर तुरंत भरोसा न करें।

अक्टूबर से पहले किसी को भी उधार पैसा न दे तो अच्छा रहेगा। इस समय तक सोच समझकर ही खर्च करे तो ठीक रहेगा। परिवार के ऊपर अतिरिक्त खर्च करने का मौका मिलेगा।

नौकरी (Job / Profession)

यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको अभी प्रतीक्षा करना पड़ेगा। जो नौकरी कर रहे हैं उन्हें तब तक नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए जब तक नई नौकरी नहीं मिल जाती। नौकरी छोड़कर नई नौकरी की तलाश करना दिन में तारें खोजने के जैसा होगा। यदि आप नौकरी में भ्रस्टाचार में लिप्त है तो संभल जाए इस वर्ष पकड़े जाने का योग बना हुआ है अक्टूबर के बाद धोड़ा समय अनुकूल होगा।

छात्रों को प्रतियोगिता का लाभ तो मिलेगा परन्तु बहुत परिश्रम तथा इन्तजार करने के बाअद । साल के शुरूआत में कुछ परेशानियाँ आ सकती है परन्तु वक्त के साथ स्थितियों में अवश्य ही सुधार होगा। यदि आप विदेश यात्रा (Abroad travel and settlement ) के लिए इच्छुक हैं तो यात्रा के लिए अनुकूल समय है आप जाने के अपना प्रयास तेज कर दीजिये।

व्यवसाय (Business)

यदि मीन राशि वाले व्यक्ति किसी व्यवसाय से जुड़े हैं तो उनको इस वर्ष बेहतर लाभ प्राप्त होगा, परन्तु इसके लिए आपको अक्टूबर तक इंतज़ार करना पड़ेगा। सितम्बर के बाद आपके व्यवसाय में वृद्धि का योग बन रहा है । आपका नये व्यापारियों के साथ सम्पर्क हो सकता है और आपको इसका लाभ अवश्य ही लेना चाहिए। सितम्बर तक काम के सिलसिले में आपको उधार पैसा लेकर व्यापार में लगाना पड़ सकता है। Business through Birth Chart यह आपके व्यापार के लिए ठीक रहेगा।

साल का अंत व्यापार के दृष्टिकोण से आपके लिए अनुकूल है, फिर भी अंधेरे में तीर चलाने से अच्छा होगा कि उजाला का इंतजार करें। यदि मंगल या शनि की दशा चल रही है तो धन का आगमन होगा लेकिन जल्दबाजी में निर्णय लेना उचित नहीं होगा।

प्रेम तथा यौन सम्बन्ध | Love & Sexual Relationship

प्यार के दृष्टिकोण से यह साल आपके लिए सामान्य रहने वाला है आपका रूझान सेक्स के प्रति ज्यादा होगा प्यार तो मात्र दिखावा। आपके के अनुसार तो यह ठीक है परन्तु जिसके साथ आप झूठे प्यार का नाटक कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। सच्चा प्यार करें सितम्बर के बाद प्यार का इज़हार करें सफलता मिलेगी। जानें ! आपकी शादी लव मैरिज होगी या नहीं

यदि आप वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो जीवनसाथी को पूरा सहयोग करें तभी सेक्स का पूरा आनन्द ले पाएंगे। मानसिक तनाव तथा थकावट आनन्द में व्यवधान उत्पन्न कर सकता है अत: किसी भी प्रकार के तनाव को कामक्रीड़ा से दूर रखें तो ठीक रहेगा।

क्या करें क्या न करें | What to Do or Not

आपके राशि का स्वामी बृहस्पति है और यदि आप ज्यादा परेशान हैं तो गुरूवार के दिन उपवास करना शुभ रहेगा।
प्रत्येक गुरुवार को पीत वस्त्र धारण करने से मान सम्मान की वृद्धि होगी।
आप पोखराज रत्न ( Yellow Sapphire ) भी धारण कर सकते हैं।
शुक्र आपके लिए अशुभ है और यदि शुक्र की दशा भी चल रही है तो निम्नलिखित मंत्र का प्रतिदिन जप करना श्रेष्ट रहेगा ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।
सितम्बर तक कोई बड़ा निवेश करने से बचे और यदि करतें है तो सोच-समझकर ही करें।
क्रोध पर नियंत्रण रखने से आपके भाग्य का उदय होगा !

*जय श्री महाकाल*

सौजन्य साभार सहयोग .
एस्ट्रो रश्मि दुबे
प्रकाशित
ज्योतिषाचार्य पंडित अजय दुबे

महाकालेश्वर उज्जैन
द्वारा
अंग्रेजी नव वर्ष 2018 हम सभी के लिए मंगलमय हो .
*जय श्री महाकाल*
🙏🙏🙏🙏

 

 

By Nikhil

Related Post