पटना ।  सरस मेला के 11वें दिन शुक्रवार को भी ग्रामीण शिल्प, उत्पाद और व्यंजन के प्रति लोगों का आकर्षण बना रहा। सरस मेला के प्रति लोगों का आकर्षण और क्रेज अब अपने परवान पर है। शुक्रवार को लगभग 42 हजार लोग घुमने आये। गुरुवार की शाम तक मेला में खरीद-बिक्री का आंकड़ा पौने तीन करोड़ पार कर गया।

सरस मेला, ग्रामीण शिल्प और उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के उद्देश्य से 12 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जीविका, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पटना के गाँधी मैदान में आयोजित है।




सरस मेला परिसर में जन चेतना अभियान और आन्दोलन के द्वारा पशु-क्रूरता के विरुद्ध लोगों को जागरूक

किया जा रहा हैl साथ ही संवैधानिक नियमों की जानकारी दी जा रही हैl यहाँ तक कि पशु-पक्षियों को खाना  खिलाने एवं दूध पिलाने के तरीके भी बताये जा रहे हैंl

शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रविन्द्र वोहरा और उनकी टीम तथा ममता, शनि पाठक और सतीश जी के द्वारा गजल गायन एवं कला संग्रह के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगीl सेनमिार हॉल में जीविका के अनुधवन एवं मूल्यांकन इकाई और कॉफेड के द्वारा सहकारिता के माध्यम से मत्स्य पालन को बढ़ावा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगाl विभिन्न संस्थानों के द्वारा नुक्कड़ नाटक भी जारी रहेगाl

(ब्यूरो रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post