मनेर (पटना) : बालू और गिट्टी को लेकर आरजेडी के बिहार बंद का असर पटना के मनेर प्रखंड में सुबह छ बजे से ही दिखने लगा। यहां राजद विधायक भाई विरेन्द्र के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर उतरकर सरकार विरोधी नारे लगाए और जमकर हुआ लौंडा नाच।
राजद के बिहार बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने लौंडा नाच का जमकर लुत्फ उठाया ।
आज भी राजद कार्यकर्ताओं में लौंडा नाच का क्रेज देखने को मिलता है. ऐसा ही नजारा मनेर में बंदी के दौरान देखने को मिला. बालू और गिट्टी को लेकर राजद ने गुरुवार को बिहार बंद का ऐलान किया है।
डांस का विडियो देखे. https://youtu.be/Jee7Hi1EjKE
देश और राज्य में धीरे-धीरे बहुत कुछ बदला, लेकिन नहीं बदला तो लालू यादव की पार्टी राजद का आंदोलन करने का तरीका. आज भी राजद कार्यकर्ताओं में लौंडा नाच का क्रेज देखने को मिलता है. ऐसा ही नजारा मनेर में बंदी के दौरान देखने को मिला. बालू और गिट्टी को लेकर राजद ने गुरुवार को बिहार बंद का ऐलान किया है। बंद को सफल बनाने के लिए राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह पर आगजनी कर सड़क को जाम किया और आवागमन को बाधित किया. इन सबके बीच मनेर के राजद कार्यकर्ताओं ने कुछ अलग ढंग से बंदी को सफल बनाने का इंतजाम किया. कार्यकर्ताओं ने मनेर के छितनावां में लौंडा डांस कराकर बंद को सफल बनाने का काम किया। इस दौरान डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं राजद नेताओं ने कहा कि लालू जी के अह्वाहन पर ये बंद किया गया है, जो काफी सफल रहा और सरकार के बालू नीति के खिलाफ राजद आंदोलन करता रहेगा. वहीं किन्नर के ठुमकों के बीच वहां मौजूद सैकड़ों राजद कार्यकर्ता झुमते दिखे. किन्नर के ठुमके पर राजद कार्यकर्ता पैसे भी लुटाते भी दिखे।
मनेर के छितनावां के पास बंद को पूरे मनोरंजन में तब्दील कर दिया गया. किन्नर कहती है कि लालू जी का बंद है इसमें नाचने आए हैं. वहीं राजद नेता और कार्यकर्ता इस मनोरंजन को किन्नर की मजबूरी बताते हुए कहते हैं कि वो भी गरीब हैं और सड़क पर नाच कर सरकार को ये बता रही हैं कि उनके फैसलों का असर इनपर भी पड़ा है। राजद के आंदोलन का ये नजारा कोई नया नहीं है. पहले भी ऐसे कई नजारे हम आपको अपने कैमरे के माध्यम से दिखाते आए हैं. अब तो ये आम हो गया है. जब भी राजद कोई आंदोलन करता है तो ये पहले से ही अंदाजा लगा लिया जाता है कि कहीं ना कही लौंडा डांस जरूर होगा. मनेर में भी बंद के दौरान ऐसा देखने को मिला।
(पटना नाउ के लिये अजित)