लघु फ़िल्म ‘भोर’की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
“अम्बा” के मीडियापर्सन ने पुरुआ के बैनर तले निर्मित फ़िल्म को सराहा
आरा, 21 दिसम्बर.जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), पिरौटा भोजपुर में पूर्व भोजपुरिया सांस्कृतिक पुनर्जागरण संगठन की तरफ से “भोर” भोजपुरी लघु फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. इस आयोजन में संस्थान के सभी गुरु शिष्य एवं व्याख्याता गण मौजूद रहे. सभी ने इस लघु फिल्म के प्रशंसा की संस्थान के व्याख्याता नीलमणि पाठक एवं अनिल सिंह ने कहा कि ऐसी फिल्में हमेशा बनती रहनी चाहिए जिससे समाज को मार्गदर्शन मिलता रहे. इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह, सुधीर शर्मा ,बसावन राम ,विश्वनाथ राय, राहुल राज ,रवि मिश्रा ,विपिन प्रसाद ,पंकज कुमार, पंकज शर्मा ,प्रशांत उपाध्याय उपस्थित रहे. पुरुआ की तरफ से मनीष उपाध्याय उपस्थित रहे,उन्होंने कहा कि पुरुआ, भोजपुरी के पुनर्जागरण खातिर गठित एक नवमंच है, जो लगातार स्तरीय संगीत और फिल्म को लोगो के सामने ला रही है.
उक्त कार्यक्रम का संचालन आशीष उपाध्याय ने किया.
मौक़े पर उपस्थित अम्बा के मीडियापर्सन लोकेश दिवाकर ने भी उक्त लघु फ़िल्म को सराहा तथा कहा कि इस तरह का सार्थक प्रयास अगर भोजपुरी फिल्मों में होता रहा तो वो दिन दूर नही जब हमारा भोजपुरी फ़िल्म जगत भी बॉलीवुड के समानांतर खड़ा हो सकेगा. लोकेश ने पुरुआ जैसी संस्था का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की संस्था के आगे आने से नए नए कलाकारों को भी अभिनय करने का मौका मिल रहा है,जो काफी सराहनीय है. बतातें चलें कि भोजपुरी में अच्छी फिल्म और प्रस्तुतियों के लिए अम्बा कटिबध्द है जो ऐसे मेकर और प्रस्तुतियों के लिए प्रयासरत लोगों के सहयोग के लिए हमेशा आगे रहेगी. जल्द ही अम्बा एक फ़िल्म मेकिंग का कार्यशाला भी जनवरी में आयोजित करने वाली है.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट