गुजरात में बीजेपी ने एक बार फिर झंडा गाड़ दिया है. विधानसभा चुनाव में लगातार जीत हासिल करती आ रही बीजेपी के लिए हालांकि इस बार जीत का आंकड़ा सेंचुरी पूरा नहीं कर पाया और बीजेपी 99 सीटें ही हासिल कर सकी. लेकिन 92 के जादुई आंकड़े को बीजेपी ने आसानी से पार कर लिया. कांग्रेस ने इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर दी और 80 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही.




गुजरात में कुल सीटें- 182

बीजेपी- 99

कांग्रेस- 80

अन्य-  03

इस तरह गुजरात में बीजेपी अब छठी बार सरकार बनाएगी. सरकार की कमान विजय रुपानी के हाथ में ही रहने की उम्मीद है.

PM मोदी ने क्या कहा-

सुनिए क्या कहा पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत पर

क्या कहा राहुल गांधी ने

इधर हिमाचल प्रदेश में भी स्पष्ट बहुमत हासिल कर बीजेपी ने कांग्रेस को एक और राज्य की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया.  इसके साथ ही अब बीजेपी शासित राज्यों की संख्या 19 हो गई है. हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाएगी.

हिमाचल प्रदेश में कुल सीटें- 68

बीजेपी- 44

कांग्रेस- 21

अन्य- 03

बिहार के CM नीतीश कुमार ने बीजेपी की जीत पर ट्वीट कर पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी है.

By dnv md

Related Post