पुनपुन की धरती का ऐतिहासिक और घार्मिक महत्त्व सदियों पुराना – श्याम रजक
पुनपुन / फुलवारी शरीफ (पटना) | 30 दिनों तक चलने वाले पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पौष खरमास मेला का उद्घाटन शनिवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय जदयू विद्यायक श्याम रजक तथा पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने द्वीप प्रज्वलित कर किया|
विधायक ने कहा की यह भारत की संस्कृति ही है की हम अपनें बच्चों और अपनें लोगों को जीवित के साथ साथ अपनें पूर्वजों का भी नमन और सम्मान करना सिखाते हैं। यही खूबसूरती है हमारे देश की जो भारत एकता के सूत्र में बंधा है। कहा जाता है की भगवान श्री राम भी पिंड दान के लिए यहाँ आये थे। जो भी लोग मेले में आयेगे उन्हें कोई समस्या ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, पुलिस प्रसाशन भी सुरक्षा व्यवस्थाओं में मुस्तैदी से लगा हुआ है। मैं सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ एवं मेले के सफलता की कामना करता हूँ।उन्होंने कहा की पुनपुन के लोगो की भी इसमें सहभागिता होनी चाहिए । हमारी संस्कृति ही है अतिथि देवो भवः की रही है।
लोगो को संबोधित करते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अपने पितरों के लिए तर्पण करने यहां देश विदेश के श्रद्धालु पहुंचते है।प्रशासन उनके सहयोग के लिये खड़ी है लेकिन आपलोगो के सहयोग के बिना यह संभव नही है।यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नही हो।इसके लिए प्रशासन ने कई इंतेज़ाम किये है।अथिति के स्वागत में स्थानीय अधिकारी के अलावा पुनपुन क्षेत्र के लोग सेवा भाव से लगे।ताकि यहाँ पहुंचने वाले लोग जब वापस अपने घर लौटे तो यहाँ की अच्छी यादें लेकर जाएं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तकरीबन 11 बजे श्याम रजक,पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल,सिटी एसपी विशाल शर्मा एक साथ पुनपुन घाट स्थित समारोह स्थल पहुचे । उनके द्वारा प्रवेश द्वार पर रिबन काटा गया ।उसके बाद घाट पर बनाये गए मंच पर उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत मेले का शुभारंभ किया गया । मौके पर प्रमुख गुड़िया कुमारी, डीएसपी सूरेन्द्र पंजियार,जदयू प्रभारी मंटू कुमार,मुखिया सतगुरु प्रसाद,कल्लू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
(फुलवारीशरीफ से अजित कुमार)