फुलवारीशरीफ। बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने बैग लूटने का विरोध करने पर सेल्समैन को पीठ में गोली मार दी। बाइक सवार सेल्समैन खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। फायरिंग की आवाज सुन कर आस पास के लोग जमा हुये। लोगों की भीड जमा होते देख बाइक सवार अपराधी फरार हो गये। यह घटना गुरूवार १४ दिसंबर को 12:15 बजे दिन कंकडबाग और रामकृष्णा नगर थाने के सीमांत शिवम कान्वेंट स्कूल के पास हुंयी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।
हथियारबंद बाइक सवार दो अपराधी सेल्समैन तारकेश्वर प्रसाद की पहले बाइक रुकवाई, फिर बैग लूटने की कोशिश की। सेल्समैन ने जब लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने पीठ में गोली मार दी और हथियार लहराते फरार हो गए। सेल्समैन गोली लगते ही बाइक से गिर गया और खून से लथपथ हो गया। फाइरिग की आवाज सुनते ही आस पास के लोग जमा हो गये। घायल सेल्समैन का निकट के ही एक निजी हाॅस्पिटल में इलाज के लिए ले गये जहां वह खतरे से बाहर बताया जाता है। दानापुर का रहने वाला सेल्समैन तारकेश्वर बाइक से खेमनीचक इलाके में स्थित अपने ऑफिस जा रहा था। उसने अपने पीठ पर एक बैग टांग रखा था, जिसमे लैपटॉप और दूसरे सामान थे। ऑफिस पहुंचने से ठीक पहले अपराधियों ने रास्ते में खड़े दो अनजान लड़कों ने हाथ दिया। जिस पर तारकेश्वर ने अपनी बाईक रोक दी। वो इस बात से अनजान था कि दोनों युवक तारकेश्वर से उसकी बैग लुटने की कोशिश करेंगे। कंकडबाग थानेदार रविभूषण ने बताया कि सेल्समैन के बैग में रूपये नही थे। अपराधी उनका बैग नही ले जा सका। आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस हर बिन्दुओं पर तहकीकात कर रही है।
हथियारबंद बाइक सवार दो अपराधी सेल्समैन तारकेश्वर प्रसाद की पहले बाइक रुकवाई, फिर बैग लूटने की कोशिश की। सेल्समैन ने जब लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने पीठ में गोली मार दी और हथियार लहराते फरार हो गए। सेल्समैन गोली लगते ही बाइक से गिर गया और खून से लथपथ हो गया। फाइरिग की आवाज सुनते ही आस पास के लोग जमा हो गये। घायल सेल्समैन का निकट के ही एक निजी हाॅस्पिटल में इलाज के लिए ले गये जहां वह खतरे से बाहर बताया जाता है। दानापुर का रहने वाला सेल्समैन तारकेश्वर बाइक से खेमनीचक इलाके में स्थित अपने ऑफिस जा रहा था। उसने अपने पीठ पर एक बैग टांग रखा था, जिसमे लैपटॉप और दूसरे सामान थे। ऑफिस पहुंचने से ठीक पहले अपराधियों ने रास्ते में खड़े दो अनजान लड़कों ने हाथ दिया। जिस पर तारकेश्वर ने अपनी बाईक रोक दी। वो इस बात से अनजान था कि दोनों युवक तारकेश्वर से उसकी बैग लुटने की कोशिश करेंगे। कंकडबाग थानेदार रविभूषण ने बताया कि सेल्समैन के बैग में रूपये नही थे। अपराधी उनका बैग नही ले जा सका। आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस हर बिन्दुओं पर तहकीकात कर रही है।