महात्मा गांधी सेतु पर आने -जाने वाले यात्रियों की परेशानी से ख़त्म हो गई. वैशाली और पटना जिला प्रशासन ने बुधवार को पीपा पुल को चालू कर दिया. इससे महात्मा गाँधी सेतु पर वाहनों का दवाव अब कम हो गया है. पीपा पुल पर परिचालन शुरू होने से गंगा- पार आने जाने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल गई है.
पीपा पुल चालू होने से छोटे वाहन चालकों में विशेष ख़ुशी देखी जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन ने फिलहाल मालवाहक गाड़ियों का परिचालन को प्रतिबंधित किया है. पीपा पुल वनवे होने के कारण सुवह 6 बजे से 1 बजे तक वैशाली से पटना की ओर वाहनों का परिचालन होगा, जबकि 2 बजे से 5 बजे तक के लिए पटना से वैशाली की ओर वाहनों का परिचालन को शुरू किया गया.
ट्रैफिक पुलिस भी पीपा पुल के दोनों छोर पर तैनात दिखे. इस मौके पर यात्रियों का कहना था कि अब उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी और उनका यात्रा सुगम हो गयी है. यात्रियों की मांग थी कि लाइट की व्यवस्था कर रात्री में भी परिचालन शुरू हो ताकि लोगो की परेशानी दूर हो. वहीं पुलिस की मानें तो पीपा पुल चालू होने से महात्मा गाँधी सेतु पर जाम की समस्या नहीं है और सेतु पर परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है.
पटना सिटी से अरुण