ट्रेनों के लिए एक्सीडेंट प्रोन बना उत्तर प्रदेश

UP में ट्रेन हादसों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को तड़के करीब 4.21 बजे गोवा के वास्को डि गामा से पटना आ रही 12741 एक्सप्रेस चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. हादसे में  ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन की हालत गंभीर है जिन्हें मानिकपुर से चित्रकूट रेफर किया गया है.


घायलों के नाम




  • राजकुमार दास- 28 वर्ष
  • मंजीत देवी- 28 वर्ष
  • इंदर चौहान-24 वर्ष
  • जय कुमार प्रसाद- 41 वर्ष
  • अरविंद वर्मा-24 वर्ष- हालत गंभीर
  • रिंकी कुमार- 24 वर्ष- हालत गंभीर
  • अभिषेक कुमार- 26 वर्ष- हालत गंभीर

  

3 मृतकों में 2 की पहचान हो गई है . दोनो बेतिया के रहने वाले थे. उनका नाम दीपक पटेल(90 साल) और गोलू (6साल) है. तीसरे शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. UP में एक के बाद एक होते हादसों ने लोगों के साथ -साथ रेलवे के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है.

Related Post