पटना जिले के बाढ़ स्थित NTPC थर्मल प्लांट में कोयले की सप्लाई नहीं होने से प्रोडक्शन में लगातार दिक्कत हो रही थी. लेकिन अब इसमें हो रही परेशानी को दूर कर लेने का दावा जिला प्रशासन ने किया है. जिला प्रशासन की मानें तो बख्तियारपुर में NTPC में कोयले की आपूर्ति के लिए वर्ष 2002 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था. भू-स्वामियों को वर्ष 2003 में मुआवजा की राशि का भुगतान कर दिया गया था. लेकिन मुआवजा की राशि मिलने के बाद भी मिरदाहाचक के कई भू-मालिक जमीन पर अवैध कब्जा बनाये हुए थे. अब पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया है.
अतिक्रमण हट जाने से NTPC को कोयले की आपूर्ति के लिए करनौती हाॅल्ट से बाढ़ तक लिंक रेल ट्रैक के निर्माण में अब तेजी आएगी. बता दें कि डीएम लगातार इस की माॅनिटरिंग कर रहे थे. इसके लिए अतिक्रमित लैंड पर अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. अब अतिक्रमण हटाये जाने के साथ ही कार्य प्रारंभ हो गया है. रेल ट्रैक बन जाने के बाद NTPC में कोयले की होगी आपूर्ति और विद्युत उत्पादन सुचारू हो जाएगा.